ऐश्वर्या-सुष्मिता को टक्कर देने वाली अक्षय की यह हीरोइन चली धर्म के राह पर, बनी भिक्षुणी मुंडवाया सिर, लेटेस्ट तस्वीरों में पहचानना मुश्किल

इस पूर्व मिस टूरिज्म इंडिया ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया है और अब साध्वी बन चुकी है, जबकि एक्ट्रेस ने जिस फिल्म से डेब्यू किया था, वो ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूर्व मिस टूरिज्म इंडिया
नई दिल्ली:

Who is this Actress: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस आईं और चली गईं. इनमें से कुछ ही एक्ट्रेस का करियर बन पाया. फिल्म इंडस्ट्री में वैसे भी एक्ट्रेस का करियर ज्यादा लंबा नहीं होता है. साल दर साल कई नई-नई एक्ट्रेस आती हैं और फ्लॉप होकर घर बैठ जाती हैं. दर्शकों को लुभाने के लिए अधेड़ उम्र के एक्टर के सामने उसकी आधी से भी कम उम्र की एक्ट्रेस को हीरोइन बनाया जाता रहा है. करियर खास ना होने की वजह से कई एक्ट्रेस ने शोबिज ही छोड़ दिया है और शादी कर घर बसा लिया है. इनमें से कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो साध्वी बन गई हैं. बात करेंगे एक पूर्व एक्ट्रेस की जो अब साध्वी बन चुकी है. यह पूर्व एक्ट्रेस ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया में भाग ले चुकी हैं.
 

कौन है ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं पूर्व एक्ट्रेस बरखा मदान की, जो ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन की तरह ब्यूटी पेजेंट में भाग ले चुकी हैं. बता दें, बरखा मदान मिस टूरिज्म इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. साथ ही बरखा ने मलेशिया में हुईं मिस टूरिज्म इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था. यहां, बरखा थर्ड रनर अप बनी थी. बता दें, बरखा मदान ने साल  1996 में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अक्षय कुमार की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. वहीं, बरखा ने बॉलीवुड में खास प्रोजेक्ट को हाथ ही लगाया. बरखा साल 2003 में सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म भूत में नजर आई थीं.

Advertisement

Advertisement

साध्वी क्यों बनी एक्ट्रेस?
वहीं, जब बरखा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुईं, तो एक्ट्रेस का फिल्मों से लगाव कम होने लगा. सुर्खाब और सोच लो जैसी फिल्में फ्लॉप होने के बाद एक्ट्रेस ने साल 2012 में शोबिज छोड़ने का फैसला लिया. वह अब एक मोंक बन गईं और ग्यालटेन समटेन का नाम अपना लिया है. आज बरखा मदान 14वें दलाई लामा तेनजिन गोस्टो की अनुयायी हैं. इसी के साथ बरखा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं. बरखा सोशल मीडिया पर अपनी साध्वी लाइफ को शेयर कर रहती हैं.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Work Culture: काम के घंटे ज़्यादा ज़रूरी या काम की गुणवत्ता? | Work Life Balance | NDTV Xplainer