पूर्व मिस इंडिया और 10 साल तक खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल थी ये एक्ट्रेस, राजकपूर की फेवरेट, तंगहाली में गुजरा आखिरी समय

हिंदी सिनेमा की अदाकारा लीला नायडू 10 साल तक दुनिया की खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल रही थीं. लीला नायडू महज 14 साल की उम्र में मिस इंडिया का ताज अपने सिर सजा चुकी थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेहद दर्दनाक है एक्ट्रेस लीला नायडू की कहानी
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की अदाकारा लीला नायडू 10 सालों तक दुनिया की खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल रही थीं. लीला नायडू महज 14 साल की उम्र में मिस इंडिया का ताज अपने सिर सजा चुकी थीं. कहा जाता है कि हिंदी सिनेमा के शो-मैन राज कपूर इस अदाकारा को बार-बार अपनी फिल्मों में लेना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने बार-बार उनके ऑफर ठुकरा दिए. वहीं, ऋषिकेश मुखर्जी की बदौलत हिंदी सिनेमा को लीला नायडू नसीब हुईं. कमाल की बात तो यह है कि लीला की पहली ही फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला, लेकिन बदकिस्मती से लीला का अंत इतना खूबसूरत नहीं था, जितनी वह खुद थीं.

14 की मिस इंडिया, 17 की उम्र में शादी

लीला के पिता एक न्यूक्लियर साइंटिस्ट थे और मां एक फ्रेंच पत्रकार थीं. लीला का जन्म मुंबई में हुआ, लेकिन उनकी परवरिश और पढ़ाई स्विट्जरलैंड में हुई थी. लीला को शुरू से ही एक्टिंग का शौक था और उन्होंने फ्रेंच एक्टर जीन रेनोर से एक्टिंग के गुण सीखे. वहीं, जब लीला बड़ी हुई तो फैमिली संग भारत आ गईं. इसके बाद 14 की उम्र में एक्ट्रेस ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता. वहीं, महज 17 साल की उम्र में लीला नायडु की शादी ऑबेरॉय होटल चेन के मालिक मोहन के बेटे तिलक राज से की गई. तिलक राज उम्र में लीला से 16 साल बड़े थे. शादी के अगले साल ही लीला ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया. यह शादी 2 साल में ही टूट गई और बच्चों की कस्टडी तिलक को मिल गई.

Advertisement

तलाक के बाद एक्ट्रेस का हाल

वहीं, पति से अलग होने के बाद लीला ने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म अनुराधा से डेब्यू किया. फिल्म को नेशनल अवार्ड मिला. लीला ने 9 साल तक फिल्मों में काम किया. लीला की ज्यादा फिल्में नहीं चली तो उन्होंने राइटर डोम मोरियम से शादी रचा ली और दुनियाभर के अलग-अलग देशों में घूमने लगीं. दूसरी शादी भी जल्द टूट गई और एक्ट्रेस को  इससे बड़ा सदमा लगा. वह कोलाबा में एक पुराने से घर में अकेली रहने लगीं. वहीं, जब पैसे खत्म हुए तो एक्ट्रेस ने घर को किराए पर देना शुरू किया. लीला की लाइफ पहले जैसी नहीं रही और वह शराब की आदी हो गई थीं. लीला ने घर से निकलना छोड़ दिया और 28 जुलाई 2009 में फेफड़ों के फेल होने के चलते एक्ट्रेस ने दम तोड़ दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistani Officer ने LIVE Press Conference में खोल दिया Pulwama Attack का पूरा सच!