इस एक्ट्रेस की खातिर बिना कहानी सुने फिल्म करने को रेडी था ये खूंखार विलेन, 30 साल छोटी हसीना से रचाई शादी

इटली में तो उनकी फैन फॉलोइंग अलग ही लेवल पर है. क्योंकि, उन्होंने वहां की पॉप्युलर टीवी मिनी सीरीज सैंडोकन में पायरेट का रोल किया था. और, अगर आप जेम्स बॉन्ड फैन हो, तो आपने उन्हें 1983 की बॉन्ड फिल्म ऑक्टोपसी में गोबिंदा के रोल में जरूर देखा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्ट्रेस की खातिर बिना कहानी सुने फिल्म करने को रेडी था ये विलेन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड ने हमेशा से आइकोनिक विलेन दिए हैं. जिनकी एक खास पहचान होती है. विलेन है तो उसका चेहरा रफ टफ ही होगा. उसमें ढेरों ऐब होंगे. लेकिन कुछ विलेन्स ने अपने लुक्स से इस सोच को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कुछ विलेन सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी एक लार्जर देन लाइफ पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं. विलेन की दुनिया में ऐसा ही एक नाम है कबीर बेदी का. जो अपनी बुलंद आवाज, चार्मिंग लुक्स और बोल्ड पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं. कबीर बेदी की इन्हीं खासियतों ने उन्हें 80s और 90s के हर घर का जाना पहचाना चेहरा बना दिया था. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी.

 इंटरनैशनल स्टार विद देसी रूट्स

कबीर बेदी वो एक्टर हैं जिनका करियर सिर्फ इंडिया तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने इंडिया, यूएसए और इटली में भी काम किया. इटली में तो उनकी फैन फॉलोइंग अलग ही लेवल पर है. क्योंकि, उन्होंने वहां की पॉप्युलर टीवी मिनी सीरीज सैंडोकन में पायरेट का रोल किया था. और, अगर आप जेम्स बॉन्ड फैन हो, तो आपने उन्हें 1983 की बॉन्ड फिल्म ऑक्टोपसी में गोबिंदा के रोल में जरूर देखा होगा. इस रोल में भी उनका क्लासिक लुक नजर आया था. 

 थिएटर से सिल्वर स्क्रीन तक

उनका एक्टिंग का सफर थिएटर से शुरू हुआ था. उन्होंने कई हिट हिंदी फिल्म्स में अपना जलवा दिखाया. लेकिन एक फिल्म थी जिसके लिए उन्होंने स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी. उसकी सिर्फ एक वजह थी. फिल्म की एक्ट्रेस. ये हीरोइन थी रेखा. जिनकी खूबसूरती के कबीर बेदी दीवाने थे. सिर्फ उनकी वजह से कबीर ने फिल्म खून भरी मांग साइन कर ली. ये फिल्म 1988 में रिलीज हुई और कमर्शियल हिट बन गई. रेखा और कबीर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था.

पर्सनल लाइफ नहीं फिल्मी स्टोरी से कम 

कबीर बेदी की पर्सनल लाइफ हमेशा हैडलाइन्स में रही. उन्होंने चार शादियां की और हर बार उनका नाम मीडिया में सुर्खियां बटोरता रहा. पहली शादी हुई ओडिसी डांसर प्रोतिमा बेदी से. इन दोनों के दो बच्चे हुए– पूजा बेदी और सिद्धार्थ बेदी. सिद्धार्थ को स्किजोफ्रेनिया डायग्नोज हुआ. इस बीमारी के चलते उन्होंने अपनी जान दे दी. इस ट्रेजेडी के बाद कबीर और प्रोतिमा का रिश्ता भी टूट गया.

फिर उनका नाम परवीन बॉबी के साथ जोड़ा गया, लेकिन ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा. उसके बाद उन्होंने सुसन हम्फ्रीज से शादी की और उनका एक बेटा हुआ एडम बेदी. जो आज एक सक्सेसफुल मॉडल है. लेकिन ये रिश्ता भी डिवोर्स पर खत्म हुआ.

1990 में उन्होंने रेडियो प्रेजेंटर निक्की बेदी से शादी की. पर ये भी कुछ साल बाद टूट गई. 70 की उम्र में, कबीर बेदी ने चौथी शादी की परवीन दुसांज से. जो उनसे लगभग 30 साल छोटी हैं. इस बात ने भी काफी बज क्रिएट किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: Yogi Government का नया फरमान, जाति के नाम पर रैलियों पर लगा बैन
Topics mentioned in this article