फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी टीवी पर होने जा रही रिलीज, जानें कब और कहां देख सकेंगे मजेदार भोजपुरी फिल्म

Bhojpuri Film Foolori Bina Chatni Kaise Bani: नई भोजपुरी फिल्म फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है. जानें करब और कहां देख सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bhojpuri Film: जानें कब होगा फुलौरी बिना चटनी बनी का टेलीविजन प्रीमियर
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्म 'फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 1 फरवरी को बी4यू भोजपुरी पर होने जा रहा है. यह फिल्म दर्शक शनिवार को शाम 5:30 बजे और रविवार 2 फरवरी को सुबह 9:30 देख सकेंगे. फिल्म एक पारिवारिक और सामाजिक ड्रामा है, जो मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों को एक गहरी सामाजिक संदेश भी देगी. फिल्म में दर्शकों को एक अनोखी कहानी और दमदार अभिनय देखने को मिलेगा, जो पारिवारिक मूल्यों को उजागर करता है. इस तरह फैन्स को भोजपुरी फिल्म को अब घर बैठे देखने का लुत्फ मिल सकेगा.

फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी की स्टार कास्ट

भोजपुरी फिल्म फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी में अभिनेत्री संजना पांडेय और प्रेम सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इनके साथ किरण यादव, आकाश सिंह, शालू सिंह, रितेश उपाध्याय, प्रकाश जैस, केहना सिंह, सुबोध सेठ और संजय वर्मा जैसे बेहतरीन कलाकार भी हैं. इस भोजपुरी फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा हैं, जबकि इसे संदीप सिंह और रामा प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी हैं और इसके संगीत को ओम झा ने कंपोज किया है.

फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी

Advertisement

फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी की एक्ट्रेस संजना पांडेय ने क्या कहा

भोजपुरी फिल्म फुलौरी बिना चटनी कइसे बनी की मुख्य अभिनेत्री संजना पांडेय ने कहा कि यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी और इसकी कहानी से लोग खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे. ये सिर्फ एक मनोरंजक फिल्म ही नहीं है, बल्कि इसमें एक मजबूत सामाजिक संदेश भी दिया गया है. निर्देशक अजय कुमार झा ने बताया कि इस फिल्म की कहानी में पारिवारिक मूल्यों, रिश्तों की मिठास और समाज की सच्चाई को खूबसूरती से पिरोया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BSP Supremo Mayawati ने किसके कहने पर भतीजे Akash Anand को बाहर किया? | UP News | Party Politics