शादी में धनाश्री और चहल के ऊपर यूं हुई फूलों की वर्षा, बेहतरीन नजारा हुआ वायरल- देखें Video

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और मशहूर यू-ट्यूबर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की शादी के दौरान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शादी में धनाश्री और चहल के ऊपर यूं हुई फूलों की वर्षा, बेहतरीन नजारा हुआ वायरल- देखें Video
धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और मशहूर यू-ट्यूबर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में डांसर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शादी का एक वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में दुल्हा-दुल्हन के रूप में सजे धनाश्री और युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal Video) की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) कुर्सी पर बैठे हैं, तो वहीं अचानक ही उनपर गुलाब के फूलों की बारिश होने लगती है. धनाश्री वर्मा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. दोनों के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इसी साल अगस्त के महीने में सगाई की थी. उनकी सगाई की तस्वीरों ने लोगों को भी हैरान करके रख दिया था. हाल ही में दोनों शादी के बंधन में भी बंधे हैं. वहीं, धनाश्री वर्मा की बात करें तो वह एक फेमस यूट्यूबर हैं और उसके साथ ही वह एक डेंटिस्ट भी है. धनाश्री वर्मा ने 2014 में नवी मुंबई के डीवाई पाटिल डेंटल कॉलेज से डिग्री ली है. धनाश्री वर्मा डांस एकेडमी भी चलाती हैं और युवा डांसर्स को तैयार करती हैं. धनाश्री वर्मा के यूट्यूब चैनल पर 21 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: नदियों के संगम पर आस्था का मेला, गंगा तट पर विकसित भारत की तस्वीर | News@8