10 साल से पहचान बनाने की कर रही कोशिश, फिर भी 1 मिनट के 1 करोड़ चार्ज करती है लड़कियों के ग्रुप में खड़ी ये लड़की...पहचाना क्या?

यह एक्ट्रेस बीते 10 साल से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में टिकी हुई हैं, लेकिन आज भी एक हिट के लिए तरस रही हैं. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्कूल ग्रुप में खड़ी लड़की आज है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में हर साल कई एक्ट्रेस आती हैं. इनमें से कुछ ही हिट होती हैं और कईयों का करियर फ्लॉप हो जाता है. हालांकि, कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस हैं, जो लगातार फ्लॉप देने के बाद भी अपनी खूबसूरती और 'विवादों' से चर्चा में बनी रहती हैं. बात करेंगे उस एक्ट्रेस की, जिसने बॉलीवुड के 'तारा सिंह' सनी देओल की फिल्म से डेब्यू किया था और ऋतिक रोशन की फिल्म में कैमियो किया था. यह एक्ट्रेस बीते 10 साल से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में टिकी हुई हैं, लेकिन आज भी एक हिट के लिए तरस रही हैं. अब यह हसीना साउथ सिनेमा में अपने आइटम नंबर से गदर मचा रही हैं. आइए जानते हैं कौन यह बॉलीवुड हसीना.

कौन है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस?

दरअसल, बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की, जिन्होंने साल 2013 में सनी देओल की फिल्म सिंह साहब दी ग्रेट से डेब्यू किया था. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उर्वशी ब्यूटी पेजेंट जीत चुकी हैं. उर्वशी अपनी खूबसूरती के चलते ना सिर्फ भारत बल्कि देश से बाहर भी फेमस हैं. उर्वशी को ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म काबिल में स्पेशल अपीरियंस देते देखा गया था. उर्वशी ने बॉलीवुड में ज्यादा काम और नाम ना मिलने की वजह से साउथ सिनेमा का रुख किया और वहां अब आइटम नंबर कर रही हैं. साल 2022 में फिल्म 'द लीजेंड' से उर्वशी ने तमिल सिनेमा में डेब्यू किया. इसके बाद मेगा स्टार चिरंजीवी स्टारर फिल्म 'वाल्टेयर वीरैया' में सॉन्ग 'बॉस पार्टी' में जमकर डांस किया. फिलहाल उर्वशी तेलुगू स्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म 'डाकू महाराज' में एसआई जानकी के रोल में दिख रही हैं.

3 मिनट का 3 करोड़ रुपये

कहा जा रहा है कि उर्वशी रौतेला एक मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'डाकू महाराज' में एक्ट्रेस ने 3 मिनट के रोल के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी की नेटवर्थ 236 करोड़ रुपये है और इंस्टाग्राम पर उन्हें 73 मिलियन फैंस फॉलो कर रहे हैं. वहीं, उर्वशी के विवादों की बात करें तो वह टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत संग खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: US और Indian Experts से जानिए कि आपके पैसे पर बना खतरा कब और कैसे दूर होगा?