अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. थियेटर्स में दर्शकों की भीड़ है और इसका सीधा असर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिख रहा है. लेकिन क्या आपने सोचा कि इस फिल्म को लेकर इतनी गजब की एक्साइटमेंट क्यों है. ऐसा क्या है इन न्यू कमर्स की फिल्म को ऑडियंस का इतना प्यार मिल रहा है. नए स्टार्स की फिल्म ने ऐसा कौनसा जादू चला दिया कि हर जगह केवल इसी फिल्म की चर्चा है. हमारे दिमाग में जब बार-बार यही बात घूम रही थी तो इस सिचुएशन को एनालाइज किया. जब बारीकी से देखा तो आसानी से समझ आ गया कि फिल्म को लेकर ये बबल क्यों बना.
1. साल 2013 में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की आशिकी-2 के बाद अब 12 साल बाद कोई ऐसी फिल्म आई है जिसे आप एक यंग लव स्टोरी कह सकते हैं. इस तरह की फिल्म काफी समय से बॉलीवुड में मिसिंग है. मोहित सूरी ने पहले आशिकी-2 बनाई और जब दोबारा एक लव स्टोरी हाथ में ली तो एक बार फिर वही मैजिक क्रिएट कर गए.
2. श्रद्धा कपूर और आदित्य कपूर की तरह अहान पांडे और अनीत पड्डा ऑडियंस को इंप्रेस करने में कामयाब रहे. आशिकी-2 श्रद्धा और आदित्य की पहली फिल्म थी. श्रद्धा की मासूमियत और आदित्य रॉय कपूर के लवरबॉय लुक्स दर्शकों को खूब पसंद आए थे. अब सैयारा की एक्ट्रेस अनीत और श्रद्धा के लुक्स भी कम्पेयर किए जा रहे हैं. फैन्स का कहना है कि स्क्रीन पर लंबे समय बाद कोई इतनी मासूमियत भरा चेहरा देखने को मिला है.
3. बिना प्रमोशन के जिस तरह से सीधे फिल्म में स्टार्स को प्रेजेंट किया गया, काम कर गया. आज कल आपने देखा होगा कि कोई भी फिल्म आ रही हो तो उसे लेकर कितना जोर-शोर से प्रमोशन किया जाता है लेकिन अहान और अनीत दोनों को ही मीडिया से दूर ही रखा गया. इस फिल्म को लेकर कोई हल्ला भी नहीं मचाया गया. शायद यही वजह है कि अब ऑडियंस ही फिल्म को प्रमोट करने का काम कर रही है.
4. एक और वजह जो सैयारा को खास बना रही है वो है फिल्म के लीड पेयर की एक्टिंग और परफॉर्में. यूं तो पिछले कुछ समय में जुनैद खान, खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान, शनाया कपूर जैसे कई स्टार किड्स ने परफॉर्म किया लेकिन कोई अपनी लीड इमेज सेट नहीं कर पाया. वहीं अहान पांडे और अनीत पड्डा दोनों ही अपनी पहली फिल्म में काफी प्रॉमिसिंग लगे.
5. फिल्म का म्यूजिक शानदार है. इसके गाने लोगों को पसंद आ रहे हैं और पसंद आने का लेवल ये है कि कई जगह तो लोगों ने थियेटर में ही मिनी कॉनसर्ट बना दिया. फिल्म का लीड गाना सैयारा इसके अलावा हमसफर, तुम हो तो... सभी काफी पॉपुलर हो रहे हैं.