इन पांच वजहों से हिंदी विक्रम वेधा को देखने से लगता है डर, पढ़ने के बाद ही समझ पाएंगे वजह

विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सैफ अली खान और आर. माधवन है. लेकिन फिल्म को देखने से पहले कुछ इस तरह के संशय हैं...

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विक्रम वेधा 30 सितंबर को हो रही है रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों का चलन रहा है. साउथ या हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों का रीमेक बनाया जाता है. इन फिल्मों को खूब पसंद भी किया जाता है. 30 सितंबर को ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म तमिल की इसी नाम से बनी सुपरहिट फिल्म का रीमेक है. तमिल फिल्म में विजय सेतुपती और आर. माधवन ने लीड रोल निभाए थे. तमिल विक्रम वेधा को हिंदी में डब किया गया था और उसमें कई बार देखा भी. डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री ने जिस तरह वेधा का किरदार गढ़ा है, वह कहीं और देखना मुश्किल है. फिर विजय सेतुपती को हमेशा उस किरदार के लिए याद किया जाता रहा है. अब विक्रम वेधा का बॉलीवुड स्टाइल वर्जन भी रिलीज को तैयार है. कुछ समय पहले ही हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गम्प के रीमेक का भारतीय संस्करण लाल सिंह चड्ढा न दर्शकों के दिल में उतर पाया था, और न ही दिमाग में. ऐसे में कुछ सवाल हैं जो विक्रम वेधा हिंदी को लेकर दिमाग में कौंध रहे हैं...

1. विक्रम वेधा की जान उसका विलेन वेधा है. विजय सेतुपती ने इस किरदार को इतने साधारण अंदाज में निभाया कि यह किरदार असाधारण बन गया. हिंदी ट्रेलर सबकुछ बहुत ही टाइपकास्ट नजर आ रहा है. 

2. विक्रम वेधा के सीन बहुत ही इंटेंस हैं. लेकिन ट्रेलर में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन के बीच फिल्माए सीन, वैसा असर डालते नजर नहीं आए हैं. उनकी बातचीत में भी काफी उथली लगती है. 

3. बेशक फिल्म के डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री हैं, जिन्होंने ओरिजिनल वर्जन भी बनाया था. लेकिन बॉलीवुड में फिल्म अकसर एक पैकेज के तौर पर सामने आती है, तो उसी बात का खतरा विक्रम वेधा में भी नजर आ रहा है. 

Advertisement

4. विजय सेतुपती को सिनेमा में उनकी शानदार एक्टिंग स्किल्स के लिए पहचाना जाता है. जबकि ऋतिक रोशन लार्जर दैन लाइफ हीरो वाले किरदार निभाने के लिए पहचाने जाते हैं. फिर फिल्म से ऋतिक का लुक काफी इम्प्रेसिव नहीं लगा है, अब तक.

Advertisement

5. तमिल विक्रम वेधा की छवि इस कदर दिमाग में छाई है कि हर सीन दिलोदिमाग पर ताजा है. ऐसे में हिंदी विक्रम वेधा को देखना आसान काम नहीं होगा. 
 

Advertisement

जाह्नवी कपूर व्‍हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Cyber Crime: Digital शैतान से कैसे बचें? जानिए Cyber Security के जरूरी Tips | Cyber Arrest | Humlog