मिर्जापुर से सेक्रेड गेम्स तक, पांच मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज ऑफ ऑल टाइम

ओटीटी की दुनिया की पांच मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज ऑफ ऑल टाइम के नाम जानते हैं, अगर नहीं तो यहां जानें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पांच मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज ऑफ ऑल टाइम की लिस्ट
नई दिल्ली:

भारतीय वेब सीरीज ने हाल के वर्षों में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की बदौलत जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. बेशक ओटीटी पर लगातार कई फिल्में और वेब सीरीज आती हैं, लेकिन कुछ ही वेब सीरीज हैं जो दर्शकों के दिलोदिमाग पर छाप छोड़ पाती हैं. अगर आईएमडीबी की भारत की 50 सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज की लिस्ट पर नजर डालें तो यह बात समझ भी आ जाती है. इस सीरीज में 50 टॉप वेब सीरीज की लिस्ट दी गई है, लेकिन हम नजर उन पांच वेब सीरीज पर डालेंगे जिन्होंने इस लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है. आइए एक नजर डालते हैं आईएमडीबी की 50 मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज ऑफ ऑल टाइम पर...

1. सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)
डायरेक्टर: अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने और नीरज घेवन
लीड एक्टर: सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे
ओटीटी: नेटफ्लिक्स
स्टोरी: भारत की पहली नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज सेक्रेड गेम्स एक क्राइम थ्रिलर है, जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड और भ्रष्टाचार की कहानी को दिखाती है. यह कहानी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी सरताज सिंह और गैंगस्टर गणेश गायतोंडे के इर्द-गिर्द घूमती है. इसकी बोल्ड कहानी, शानदार अभिनय और गहन निर्देशन ने इसे वैश्विक स्तर पर जमकर तारीफ दिलाई. इसके दो सीजन आए थे.

2. मिर्जापुर (Mirzapur)
निर्देशक: आदित्य मोहंती, करण अंशुमन, मिहिर देसाई और आनंद अय्यर
लीड एक्टर: पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुगल और कुलभूषण खरबंदा
ओटीटी: अमेजन प्राइम वीडियो
स्टोरी: मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर में सत्ता, अपराध और परिवार की गाथा है. कालीन भैया के नेतृत्व में अवैध हथियारों और माफिया की दुनिया में दो भाइयों, गुड्डू और बबलू की एंट्री इस कहानी को नया मोड़ देती है. पंकज त्रिपाठी का किरदार ‘कालीन भैया' दर्शकों के बीच इतना लोकप्रिय हुआ कि यह सीरीज भारतीय वेब सीरीज के इतिहास में मील का पत्थर बन गई. इसके तीन सीजन आ चुके हैं और अब मिर्जापुर पर फिल्म बन रही है.

Advertisement

3. स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी (Scam 1992: The Harshad Mehta Story)
डायरेक्टर: हंसल मेहता
लीड एक्टर: प्रतीक गांधी और श्रेया धनवंतरी
ओटीटी: सोनी लिव
स्टोरी: 1990 के दशक के स्टॉक मार्केट घोटाले पर आधारित स्कैम 1992 स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित है. यह वेब सीरीज उसकी कहानी को बखूबी पेश करती है. प्रतीक गांधी का शानदार अभिनय और हंसल मेहता का संवेदनशील निर्देशन इसे एक मास्टरपीस बनाता है. 

Advertisement

4. द फैमिली मैन (The Family Man)
डायरेक्टर: राज निदिमोरु, कृष्णा डी.के.
लीड एक्टर: मनोज बाजपेयी, सामंथा रुथ प्रभु
ओटीटी: अमेजन प्राइम वीडियो
स्टोरी: ‘दै फैमिली मैन' एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति श्रीकांत तिवारी की दोहरी जिंदगी की कहानी है, जो एक एजेंट के रूप में देश की रक्षा करता है. मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग और एक्शन का मिश्रण इस सीरीज को खास बनाता है. 

Advertisement

5. पाताल लोक (Paatal Lok)
निर्माता: सुदीप शर्मा, अविनाश अरुण और प्रॉसीत रॉय
लीड एक्टर: जयदीप अहलावत, ईश्वाक सिंह और गुल पनाग
ओटीटी: अमेजन प्राइम वीडियो
कहानी: ‘पाताल लोक' एक क्राइम ड्रामा है, जो पुलिस इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी की कहानी है. एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की जांच के दौरान वह उत्तर-पूर्व भारत के सुदूर इलाकों तक पहुंचता है. यह सीरीज समाज की कड़वी सच्चाइयों और सत्ता के खेल को उजागर करती है. जयदीप अहलावत की एक्टिंग बेजोड़ है.

Advertisement

ये टॉप 5 वेब सीरीज न केवल मनोरंजन का खजाना हैं, बल्कि भारतीय समाज, अपराध, और मानवीय भावनाओं की गहरी समझ भी प्रदान करती हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Omar Abdullah Vs Mehbooba Mufti: Indus Waters Treaty पर भिड़ गए महबूबा और उमर? | Operation Sindoor