बड़े पर्दे पर हम किसी भी फिल्म को हिट तब मानते हैं, जब उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तगड़ा होता है और दर्शक उस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में पहुंचते हैं. लेकिन किसी भी फिल्म को जज करने के लिए इन दिनों केवल थिएटर तक ऑडियंस का पहुंचना जरूरी नहीं है, बल्कि फिल्म हिट तब भी मानी जाती है जब OTT प्लेटफॉर्म पर उसे सबसे ज्यादा बार स्ट्रीम किया जाता है. इसी कड़ी में आइए आज हम आपको ऐसी ही पांच फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप रहीं लेकिन जब OTT पर स्ट्रीम हुईं तो इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला.
बॉक्स ऑफिस पर मिस, OTT पर हिट
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक 'लाल सिंह चड्ढा' रही, जो साल 2022 की फ्लॉप फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म को बॉयकॉट भी किया गया, लेकिन जब ये फिल्म साल के अंत में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हुई तो दर्शकों को इस फिल्म ने खूब सराहा और OTT पर ये फिल्म सबसे ज्यादा बार देखी गई.
एक एक्शन हीरो (An Action Hero)
आयुष्मान खुराना की फिल्म एक एक्शन हीरो बड़े पर्दे पर पिछले साल ही रिलीज हुई थी, लेकिन इसे बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला. जब ये फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई तो इसे दर्शकों ने खूब सराहा.
संदीप और पिंकी फरार (Sandeep Aur Pinky Faraar)
इसी तरह से अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म संदीप और पिंकी फरार 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, कोविड महामारी के चलते इस फिल्म को दर्शक देखने नहीं पहुंचे थे. मार्च 2021 में जब ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई तो इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.
सोन चिड़िया (Sonchiriya)
अभिषेक चौबे की फिल्म जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडणेकर और मनोज बाजपेयी जैसे दमदार एक्टर्स ने अभिनय किया था, कोविड महामारी से पहले रिलीज हुई थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाल नहीं कर पाई, हालांकि zee5 पर रिलीज होते ही इस फिल्म को खूब सफलता मिली.
दिल बेचारा (Dil Bechara)
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी, इस फिल्म को उनकी मौत के बाद रिलीज किया गया था. ये फिल्म बड़े पर्दे पर तो कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन जब इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीम किया गया तो 24 घंटे के अंदर ही 95 मिलियन व्यूज इसे मिले थे.