मीडिया पर सलमान खान को आया गुस्सा, मम्मी-पापा से हुई ऐसी हरकत को बर्दाश्त नहीं कर पाए 'भाईजान'

सलमान खान (Salman Khan) को अपने परिवार के सदस्यों के साथ 19 दिसंबर को भाई सोहेल खान (Sohail Khan) का 53वां जन्मदिन मनाते हुए देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गुस्से में सलमान खान का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) को अपने परिवार के सदस्यों के साथ 19 दिसंबर को भाई सोहेल खान (Sohail Khan) का 53वां जन्मदिन मनाते हुए देखा गया. पार्टी के बाद सलमान खान (Salman Khan Angry) अपने मम्मी-पापा के साथ बाहर आए और उन्हें कार में ड्रॉप किया, लेकिन इस बीच पैपाराज़ी पर अपना आपा खो बैठे. दरअसल, फोटोज लेने के लिए फोटोग्राफर्स ने उनकी कार को घेर लिया, जिसके बाद पीछे हटने के लिए कहते हुए सलमान काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

पैपराजी पर भड़के सलमान खान

19 दिसंबर को सोहेल खान के बर्थडे पर फैमिली मेंबर्स के बीच एक पार्टी ऑर्गनाइज की गई थी. सलमान के अलावा, इस पार्टी में पूरा खान खानदान पहुंचा, जिसमें सलीम खान, हेलेन, सलमा खान, अर्पिता खान और आयुष शर्मा, अलवीरा खान, अतुल अग्निहोत्री और उनकी बेटी अलिज़ेह अग्निहोत्री और करीबी दोस्त शामिल थे.

पार्टी के बाद सलमान अपने माता-पिता को छोड़ने के लिए बाहर निकले और उन्हें कार में बैठाया. इस दौरान कई सारे फोटोग्राफर तस्वीरें खींचने के लिए उनकी कार के पास आ गए. अचानक इतने फोटोग्राफर्स को उनकी गाड़ी को घेरता देख ‘भाईजान' को गुस्सा आ रहा और वह फट पड़े. परेशान दिख रहे सलमान को अपनी कार में बैठने से पहले आंखें तरेरते यह कहते हुए सुना गया, 'पिछे हटो सब'. इसके बाद सलमान के बाउंसर्स को फोटोग्राफर्स को पीछे हटाते भी देखा गया.

हाल में हुई थी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

हाल ही में, मुंबई पुलिस ने किसी भी खामी या कमी की जांच के लिए सलमान की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. ऐसा तब हुआ जब फेसबुक पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दावा करने वाले एक अकाउंट से सलमान को अप्रत्यक्ष धमकी जारी दी गई थी. उस फेसबुक अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर के तौर में बिश्नोई की तस्वीर भी थी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: महागठबंधन में ओवैसी पर असमंजस क्यों? | Bihar Politics | Khabron Ki Khabar