वही हेयर स्टाइल वही चलने का अंदाज, अमिताभ बच्चन के इस हमशक्ल को देख कंफ्यूजन में पड़े फैंस, पूछा- असली वाला कौन सा है?

हूबहू अमिताभ की तरह दिखने वाले उनके इस हमशक्ल को देख एक बार को तो उनके फैंस भी कंफ्यूज हो गए. एक साथ दो-दो अमिताभ को देख लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया है और असली वाले को पहचान नहीं पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमिताभ बच्चन के हमशक्ल का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार्स का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. उनके लाखों ही नहीं करोड़ों चाहने वाले हैं. कुछ स्टार्स के तो हमशक्ल भी इतने मशहूर हैं कि उनके सोशल मीडिया पर कई मिलियन फॉलोअर्स हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के ऐसे ही हमशक्ल हो देख लोग हैरान रह गए हैं. हूबहू अमिताभ की तरह दिखने वाले उनके इस हमशक्ल को देख एक बार को तो उनके फैंस भी कंफ्यूज हो गए. एक साथ दो-दो अमिताभ को देख लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया है और असली वाले को पहचान नहीं पा रहे हैं.

अपने स्टार से मिला अमिताभ बच्चन का हमशक्ल

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में अमिताभ बच्चन का ये हमशक्ल अपने स्टार के साथ मुलाकात करता नजर आता है. हमशक्ल, अमिताभ बच्चन के पैर छूता है और उनके साथ तस्वीरें लेता है. अमिताभ बच्चन के इस हमशक्ल का नाम शशिकांत पेडवाल है, जिसके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोवर्स है. शशिकांत की कद काठी, चेहरा, हेयर स्टाइल और बॉडी लैंग्वेज काफी कुछ अमिताभ बच्चन से मिलता जुलता है. शशिकांत का इंस्टाग्राम पेज इस तरह के वीडियोज से भरा पड़ा है.

फैंस हो जाते हैं कंफ्यूज

अमिताभ बच्चन के इस हमशक्ल के वीडियोज पर फैंस जमकर लाइक्स बरसाते हैं और कमेंट्स करते हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ये एक साथ दो अमिताभ कहां से आ गए. दूसरे ने कहा, असली कौन है. तीसरे यूजर ने लिखा, अजय देवगन 145 सीट से आगे चल रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, शायद अमिताभ को ये पसंद नहीं आए.

ये भी देखें: 

Featured Video Of The Day
New Delhi की झुग्गी वालों के लिए Arvind Kejriwal का बड़ा संदेश, 'गलती से गलत स्याही लग वाली...' | AAP