आखिरकार... इस एक्ट्रेस ने 58वें बर्थडे पार्टी से शाहरुख खान की शेयर की तस्वीरें, दूसरी फोटो देख फैंस बोले- अब नींद कहां आएगी

First Pic Of Shah Rukh Khan Birthday Party: शाहरुख खान की पहली तस्वीर उनके 58वें बर्थडे पार्टी से सामने आई है, जो तेजी से वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Shah Rukh Khan Birthday Party Pics: शाहरुख खान की पहली तस्वीर बर्थडे पार्टी से
नई दिल्ली:

Shah Rukh Khan From His Birthday Party: शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसमें बॉलीवुड ही नहीं स्पोर्ट्स की मशहूर हस्ती महेंद्र सिंह धोनी ने भी शिरकत की. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लेकिन अब तक शाहरुख खान की एक बी तस्वीर सामने नहीं आई थी. लेकिन अब एक्ट्रेस मोना सिंह ने शाहरुख खान संग दो तस्वीरें शेयर कर दी है, जिसने एक्ट्रेस के ही नहीं किंग खान के फैंस का भी चैन चुरा लिया है. इस तस्वीर को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. 

सामने आई बर्थडे पार्टी से शाहरुख खान की पहली तस्वीर 

एक्ट्रेस मोना सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बर्थडे बॉय के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में शाहरुख खान को मोना के सिर पर किस करते हुए देखा जा सकता है. जबकि दूसरी तस्वीर में एक्टर्स कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए पोज देते दिख रहे हैं. फोटो में शाहरुख खान को काली शर्ट में देखा जा सकता है. इस पोस्ट के साथ मोना सिंह ने कैप्शन में लिखा, "आपने मुझ पर जो प्यार बरसाया उससे अभिभूत हूं, मैं आपसे प्यार करती हूं बस. जन्मदिन मुबारक हो.

गौरतलब है कि मोना सिंह क्या हुआ तेरा वादा, इतना करो ना मुझे प्यार, प्यार को हो जाने दो, कवच...काली शक्तियों से जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. जबकि 3 इडियट्स में भी काम किया. वहीं मोना को मेड इन हेवन 2 और काला पानी सीरीज में उनके अभिनय के लिए सराहा गया है. 

Featured Video Of The Day
दुनिया की आबादी में 3.6% प्रवासी, जिन्होंने दर्द भी दिया, दर्द भी सहा | NDTV Xplainer