पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर तो दूसरा डिजास्टर, साउथ सुपरस्टार का बॉलीवुड डेब्यू इस फिल्म के साथ हुआ फ्लॉप, डाई हार्ड फैंस भी नहीं बता पाएंगे नाम

साउथ के सुपरस्टार राम चरण का ब्लॉकबस्टर डेब्यू फ्लॉप रहा. वहीं उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
साउथ सुपरस्टार का बॉलीवुड डेब्यू था इस फिल्म के साथ फ्लॉप
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राम चरण का बॉलीवुड डेब्यू था फ्लॉप
  • 1973 में आई जंजीर थी ब्लॉकबस्टर
  • 2013 में आई जंजीर बनी बॉक्स ऑफिस डिजास्टर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई फिल्मों के सीक्वल या प्रीक्वल बनते हैं. लेकिन कुछ ही हैं, जो दोनों बॉक्स ऑफिस पर सफल होते हैं. ऐसा हम नहीं इस फिल्म का हाल देखकर कहा जा सकता है, जिसका पहला पार्ट तो ब्लॉकबस्टर रहा. लेकिन दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुआ. दूसरे पार्ट में साउथ सुपरस्टार ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ. अगर आप अब तक नहीं समझे हैं तो हम बताते हैं. यह और कोई नहीं साल 2013 में आई फिल्म जंजीर है, जिसमें सुपरस्टार राम चरण बॉलीवुड डेब्यू करते नजर आए थे. 

साल 2013 में आई जंजीर को अपूर्व लाखिया ने डायरेक्ट किया था. जबकि लीड रोल में राम चरण, प्रियंका चोपड़ा जोनस, संजय दत्त और प्रकाश राज लीड रोल में नजर आए थे. 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म केवल 13 करोड़ ही बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर पाई थी, जिसके चलते यह डिजास्टर साबित हुई थी. 

इसके अलावा साल 1973 में आई अमिताभ बच्चन की जंजीर की बात करें तो 90 लाख के कम बजट में बनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 17.46 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था. फिल्म को डायरेक्ट किया था प्रकाश मेहरा ने और अहम किरदार में बिग बी के साथ जया बच्चन, प्राण और अजित खान नजर आए थे. वहीं जनता का आज भी इस फिल्म को खूब प्यार मिलता है.  

Featured Video Of The Day
Vijay Sinha का Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर हमला SIR विवाद और Voter ID मामले में बड़ा खुलासा