बॉलीवुड में स्टारकिड अक्सर फिल्मी करियर चुनते नजर आते हैं, जिन्हें लॉन्च करने के लिए बड़े बड़े निर्माता अपना पैसा लगाने के लिए तैयार दिखते हैं. लेकिन कई ऐसे स्टारकिड हैं, जो अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाकर बैठे हैं. इनमें ऐसी ही एक्ट्रेस का नाम शामिल है, जिन्होंने फिल्मी करियर शुरु होने से पहले विदेश में पढ़ाई के दौरान कॉफी शॉप में जॉब की. वहीं उन्हें 16 साल की उम्र में सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला. लेकिन पढ़ाई के लिए उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया. जबकि एक्ट्रेस के भाई ने भी एक्टिंग की राह चुनी लेकिन बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं.
आप अभी तक नहीं पहचान पाए. यह और कोई नहीं बल्कि तू झूठी मैं मक्कार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हैं, जिनके साथ उनके भाई सिद्धांत कपूर और मां शिवांगी कपूर नजर आ रही हैं.
फिल्मी करियर की बात करें तो दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर और सिंगर शिवांगी कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. वहीं उनकी आखिरी रिलीज रणबीर कपूर के साथ तू झूठी मैं मक्कार थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं उसका बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया था.
अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह स्त्री 2 में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ नजर आने वाली हैं. जबकि सिद्धांत कपूर की बात करें तो वह हसीना पारकर, शूटआउट एट वडाला, यारम, भौकाल जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं.
विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी