70s में वर्ल्ड मोस्ट हैंडसम मैन था ये पहला भारतीय सुपरस्टार, पर इस एक्ट्रेस का था बड़ा फैन, मीलों चलकर 40 से ज्यादा बार देखी एक ही फिल्म

सुपरस्टार धर्मेंद्र का तो हर कोई फैन है. लेकिन वह नूतन, श्रीदेवी या हेमा मालिनी नहीं बल्कि इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के फैन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
70 का मोस्ट हैंडसम मैन था ये सुपरस्टार
नई दिल्ली:

तस्वीर में दिख रहे सुपरस्टार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. 88 की उम्र में भी बॉलीवुड की हिट फिल्मों का हिस्सा बनने वाले यह एक्टर की प्रोफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं 70 के दशक में दुनिया के सबसे खूबसूरत मैन का खिताब हासिल करने वाले यह सुपरस्टार पहले भारतीय थे. पर जहां आज उनके करोड़ों फैन हैं तो वह भी एक जमाने में बॉलीवुड की एक अदाकारा के इतने बड़े फैन थे कि मीलों दूर चलकर उनकी मूवी देखने के लिए जाते थे. 

हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार धर्मेंद्र की, जिन्होंने 70 के दशक के बीच में दुनिया के सबसे खूबसूरत पुरुषों में चुने जाने वाले पहले भारतीय स्टार का खिताब हासिल किया. इतना ही नहीं IMdb के अनुसार, जवानी के दिनों में धर्मेंद्र एक्ट्रेस सुरैया के बड़े फैन थे, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मीलों दूर चलकर एक्ट्रेस की फिल्म दिल्लगी को 40 से ज्यादा बार देखा है. 

Advertisement

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र 70s के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले हिंदी फिल्म सितारों में से थे. वहीं उन्होंने बॉलीवुड के लीडिंग एक्टर्स राजेंद्र कुमार, बलराज साहनी, अशोक कुमार,  बिश्वजीत, अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, जीतेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, सलमान खान, के साथ काम किया.

Advertisement

इसके अलावा उनकी रोमांटिक जोड़ी नूतन, वहीदा रहमान, सायरा बानो, नंदा, आशा पारेख, हेमा मालनी, राखी, रेखा और श्रीदेवी के साथ देखने को मिली. वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते साल सुपरस्टार की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. जबकि साल 2024 में तेरी बातों में उलझा जिया ने भी अच्छा कलेक्शन हासिल किया था. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Attack | India vs Pakistan | Canada Election Results 2025 | Jammu Kashmir