23 की उम्र भारत की वो पहली डॉक्टर जो बनी थी मिस वर्ल्ड, 58 साल पहले कॉन्फिडेंस था बेशुमार, उधार के कपड़ों में रच डाला था इतिहास

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुष्मिता, ऐश्वर्या, प्रियंका से पहले इस खिताब को किसने जीता था और वो किस पेशे से आई थीं. भारत से निकली पहली मिस वर्ल्ड न तो कोई मॉडल थी न ही कोई एक्ट्रेस, बल्कि वो एक डॉक्टर थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये डॉक्टर थीं भारत की पहली महिला जो बनी मिस वर्ल्ड
नई दिल्ली:

भारत की उन महिलाओं की बात करें जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया तो आपकी जुबान पर सबसे पहला नाम ऐश्वर्या राय का आएगा. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा, युक्ता मुखी, डायना हेडन और मानुषी छिल्लर जैसे अभिनेत्रियां इस लिस्ट में शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन अभिनेत्रियों से पहले इस खिताब को किसने जीता था और वो किस पेशे से आई थीं. भारत से निकली पहली मिस वर्ल्ड न तो कोई मॉडल थी न ही कोई एक्ट्रेस, बल्कि वो एक डॉक्टर थीं.

मुंबई में जन्मी रीता फारिया महज 23 साल की उम्र में, 17 नवंबर, 1966 में मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता जीती थीं. रीता इस उपलब्धि को हासिल करने वाली न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे एशिया की पहली महिला बनी. इतना ही नहीं वह पहली ऐसी मिस वर्ल्ड थी, जो एक डॉक्टर थीं. आमतौर पर शोबिज और मॉडलिंग से जुड़ी लड़कियां ही इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनती थीं.

एक मजाक ने बदल दी किस्मत

एक इंटरव्यू के दौरान रीता ने बताया था कि कैसे किस्मत उन्हें इस प्रतियोगिता में ले आई. रीता ने ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल से मेडिकल की पढ़ाई की. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान, एक दिन रीता के दोस्तों ने उन्हें मजाक में ही कह दिया कि ब्यूटी शो में हिस्सा लें. फिर क्या रीता ने इसे चैलेंज की तरह लिया और ईव्स वीकली मैगजीन द्वारा आयोजित मिस बॉम्बे प्रतियोगिता में उन्होंने पार्टिसिपेट किया.

Advertisement

दोस्तों से उधार लिए कपड़े

रीता इस प्रतियोगिता को जीत गई और इसके बाद वह मिस इंडिया की प्रतियोगिता भी जीतीं. इसके साथ ही उन्हें मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. लेकिन लंदन जाने के लिए न तो उनके पासपोर्ट था, न ही प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कपड़े और मेकअप का सामान था. लेकिन अपने दोस्तों से स्विमसूट और साड़ियां वगैरह लेकर वह प्रतियोगिता के लिए लंदन पहुंची. बिना किसी ट्रेनिंग के उन्होंने कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और जीत कर ही भारत लौटीं. उनके लुक्स के साथ ही उनके प्रजेंस ऑफ माइंड और तेज दिमाग ने उन्हें इस खिताब को हासिल करने में उनकी मदद की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News May 20: Vijay Shah | Jyoti Malhotra | Operation Sindoor | Indian Army | India Pakistan News