बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर पहली बार सुपरमैन की झलक, नई फिल्म 11 जुलाई 2025 को होगी रिलीज- पढ़ें डिटेल्स

वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स (इंडिया) ने मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर एक बेहद खास और शानदार लाइट शो किया, जिसमें जल्दी ही सिनेमाघरों में आने वाली सुपरहीरो फिल्म 'सुपरमैन' के जबरदस्त और दमदार दृश्य दिखाए गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर पहली बार सुपरमैन की झलक
नई दिल्ली:

वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स (इंडिया) ने मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर एक बेहद खास और शानदार लाइट शो किया, जिसमें जल्दी ही सिनेमाघरों में आने वाली सुपरहीरो फिल्म 'सुपरमैन' के जबरदस्त और दमदार दृश्य दिखाए गए. ये पहली बार हुआ है कि बांद्रा-वर्ली सी लिंक को किसी विदेशी फिल्म के सीन से इस तरह रोशन किया गया है. और जब बात हो सुपरमैन जैसे दुनिया के सबसे मशहूर और पसंदीदा सुपरहीरो की, तो ये मौका और भी खास बन जाता है.

इस बार जो नई 'सुपरमैन' फिल्म आ रही है, वो 11 जुलाई 2025 को रिलीज हो रही है. इसे जेम्स गन ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सुपरमैन का रोल निभा रहे हैं डेविड कोरेन्सवेट, जबकि लोइस लेन के किरदार में हैं राचेल ब्रॉसनहन. इसे डीसी यूनिवर्स की एक नई शुरुआत माना जा रहा है.

अब तक टीवी और फिल्मों में कई मशहूर कलाकार सुपरमैन का किरदार निभा चुके हैं:

•    किर्क एलिन, जिन्होंने सबसे पहले 1948 और 1950 में बने सीरियल्स में सुपरमैन का किरदार निभाया.

•    जॉर्ज रीव्स, जो 1950 के दशक में सुपरमैन बने और खूब पसंद किए गए.

•    क्रिस्टोफर रीव, जिन्होंने 1978 की 'सुपरमैन: द मूवी' और उसकी सीक्वल फिल्मों में यादगार अभिनय किया.

•    डीन केन, 1990 के दशक की 'लोइस एंड क्लार्क' सीरीज में नजर आए.

•    ब्रैंडन राउथ, जिन्होंने 2006 की फिल्म 'सुपरमैन रिटर्न्स' में काम किया.

•    टॉम वेलिंग, जिन्होंने 'स्मॉलविल' नाम की सीरीज में सुपरमैन के युवा दिनों को दिखाया.

•    हेनरी कैविल, जिन्होंने 'मैन ऑफ स्टील' (2013), 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' (2016) और 'जस्टिस लीग' (2017) जैसी फिल्मों में सुपरमैन का दमदार रोल किया.

Advertisement

•    टायलर होच्लिन, जो अभी हाल की 'सुपरमैन एंड लोइस' सीरीज में सुपरमैन बने हुए हैं.

अब ये बड़ी जिम्मेदारी डेविड कोरेन्सवेट के कंधों पर है, जो 2025 में आने वाली नई फिल्म में सुपरमैन को नई पीढ़ी के सामने एक नए अंदाज में पेश करेंगे. बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर हुआ ये लाइट शो सिर्फ एक प्रमोशनल इवेंट नहीं था, बल्कि ये इस बात का सबूत है कि भारत में विदेशी फिल्मों और सुपरहीरो कैरेक्टर्स के लिए कितना जबरदस्त क्रेज़ है. मुंबई जैसी बड़ी और पहचान वाली जगह पर सुपरमैन को इस तरह से दिखाना अपने आप में एक ऐतिहासिक और यादगार लम्हा है, खासकर सुपरमैन के फैंस के लिए. वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स (इंडिया) ने इस पहल से भारतीय दर्शकों से जुड़ने और एक मजबूत रिश्ता बनाने की एक बेहतरीन कोशिश की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: भाषा को लेकर MNS कार्यकर्ता की हुई रिपोर्टर से बहस | Language Controversy
Topics mentioned in this article