पहली कमाई 75 रुपये,फ्लॉप फिल्म से किया डेब्यू, आज है सिनेमा का सुपरस्टार, लेता है 100 करोड़ फीस, क्या आपने इस बच्चे को पहचाना ? 

फोटो में दिख रहा यह बच्चा आज सिनेमा का सुपरस्टार है. इसने 14 साल की उम्र में बैकग्राउंड डांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. इसकी पहली फिल्म, बीवी हो तो ऐसी (1988) फ्लॉप रही. लेकिन 1989 में आई मैंने प्यार किया ने इसे रातों रात स्टार बना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुपरस्टार के बचपन की फोटो
नई दिल्ली:

फोटो में दिख रहा यह बच्चा आज सिनेमा का सुपरस्टार है. इसने 14 साल की उम्र में बैकग्राउंड डांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. इसकी पहली फिल्म, बीवी हो तो ऐसी (1988) फ्लॉप रही. लेकिन 1989 में आई मैंने प्यार किया ने इसे रातों रात स्टार बना दिया.  4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 27.5 करोड़ की कमाई की और उनकी फीस 31,000 रुपये से बढ़कर 75,000 रुपये हो गई. जीहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की. 

सलमान खान ने महज 14 साल की उम्र में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपना करियर शुरु किया. उनकी पहली कमाई ताज होटल में एक परफॉर्मेंस के दौरान हुई थी, जहां उन्होंने 75 रुपये कमाए थे. उनकी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी (1988), थी, जिसमें  वह सपोर्टिव रोल में दिखे थे. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर असफल रही. इस फिल्म से सलमान को ज्यादा पहचान नहीं मिली. आज सलमान भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 2,900 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान हर फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस लेते  हैं. 

सलमान की पहली बड़ी हिट फिल्म मैंने प्यार किया है, जो  1989 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म उनके करियर के लिए मिल का पत्थर साबित हुई. मैंने प्यार किया के दौरान सलमान को शुरू में 31,000 रुपये का फीस दिया गया था. हालांकि, उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और बाद में उनकी फीस बढ़ाकर 71,000 से 75,000 रुपये कर दी गई. फिल्म का बजट 4 करोड़ था और इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 27.5 करोड़ रुपये कमाए. अकेले भारत में इसने 23 करोड़ रुपये कमाए, जो उस समय के लिए असाधारण था.
 

Featured Video Of The Day
Weather Update: Assam में बाढ़ का कहर, Chhattisgarh में आफत की बरसात, Delhi में यमुना खतरे का पार