ये थी आजाद भारत की पहली बॉलीवुड फिल्म, 15 अगस्त 1947 को हुई थी रिलीज

एक तरफ देशभर में आजादी का जश्न था दूसरी तरफ थियेटर्स में लगी थी शहनाई. देशभक्ति की फीलिंग वाली ये फिल्म जनता को खूब पसंद आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शहनाई फिल्म का एक सीन
नई दिल्ली:

Independent India's First Film: भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था. इसी दिन यानी कि 15 अगस्त 1947 को रिलीज हुई थी. शहनाई. यह आजाद भारत में रिलीज हुई पहली फिल्म थी. ब्रिटिश राज के दौरान देशभक्ति पर फिल्म बनाना आसान नहीं था लेकिन फिल्म मेकर ज्ञान मुखर्जी ने इस तरह की फिल्में बनाना शुरू किया और आज तक भारत की इतिहास पर फिल्म बनाने का ट्रेंड पुराना नहीं हुआ है. ये फिल्म हमारे आजाद देश की पहली रिलीज बताई जाती है. इस तरह यह देशवासियों के दिल में एक खास जगह रखती है.

क्या थी शहनाई ?

पीएल संतोषी के डायरेक्शन में बनी 'शहनाई' में कुमकुम, इंदुमति, राधाकृष्ण और रेहाना लीड रोल में थे. शहनाई उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवी फिल्म थी. इसका म्यूजिक सी रामचंद्र ने दिया था. इस फिल्म का गाना  'आना मेरी जान मेरी जान संडे के संडे' उस समय का सुपरहिट गाना था. 133 मिनट लंबी इस फिल्म में किशोर कुमार पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में थे. इंदुमति एक जमींदार की बेटी थी और राधाकृष्ण जमींदार के मुंशी के रोल मं थे.

15 अगस्त 1947 को दो फिल्में रिलीज हुई थीं

आजादी के दिन भारत में दो फिल्में रिलीज की गई थीं. एक का नाम 'शहनाई' और दूसरी फिल्म का नाम 'मेरा गीत' था. इस फिल्म में सुशील कुमार और जूनियर नसीम लीड रोल में थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई भी कमाल दिखाने में नाकाम रही थी. इस साल यानी कि 1947 में करीब 114 फिल्में रिलीज की गई थीं. इन सबमें शहनाई, जुगनू, दो भाई, दर्द और मिर्जा साहिबा सुपर हिट थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
England के खिलाफ Shubman Gill का दोहरा शतक | IND vs ENG 2nd Test | BREAKING NEWS