पहली बार किसी भजन में दिखा भगवान का AI अवतार, प्रभु की छवि ऐसी कि निहारते रह जाएंगे

पहली बार एआई की मदद से बना भजन अच्युतम केशवम रिलीज हुआ है. जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं. हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AI की मदद से बना है ये वीडियो
नई दिल्ली:

देशभर में 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. इस त्योहार पर लोग श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हो जाते हैं. आपको हर जगह लोग श्रीकृष्ण के गाने या भजन सुनते हुए ही नजर आते हैं. इस साल जन्माष्टमी के मौके पर पहली बार कुछ खास हुआ है. पहली बार एआई का बना हुआ भजन अच्युतम केशवम रिलीज हुआ है. इसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं. हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. अच्युतम केशवम को हर्षित सक्सेना ने गाया है. ये 3 मिनट 12 सेकंड का गाना है जिसे सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने डायरेक्ट किया है.



 

खास है भजन
एआई से बने भजन अच्युतम केशवम को राज स्टूडियो के चिराग भुवा और चाणक्य चटर्जी ने बनाया है और इसे स्वास्तिक प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है.  स्वास्तिक प्रोडक्शन के फाउंडर सिद्धार्थ ने इस बारे में बात करते हुए कहा-हमारा लक्ष्य एक परिवर्तनकारी दुनिया की ओर एक कदम बढ़ाना है. जहां पर ऑथेंटिकेटेड और मेलोडी को एआई के बने कैरेक्टर में डालना है. इस गाने के साथ हमने आध्यात्म की नए भारत और ग्लोबल परिवार के लिए कैप्चर करने की कोशिश की है.

बता दें जन्माष्टमी के समय पर लोग भजन अच्युतम केशवम सबसे ज्यादा सुनते हैं. साथ ही जब भी श्रीकृष्ण की पूजा होती है तो लोग पहले इसे ही चलाते हैं. एआई एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिससे लोग अपना नाम क्रिएटिव और आसान बनाने में मदद लेते हैं. एआई आज के समय में सबसे ज्यादा प्रोग्रेस कर रहा है. हर इंडस्ट्री में लोगों ने एआई का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. आने वाले समय में मेकर्स फिल्मों में भी इसका इस्तेमाल करते हुए नजर आने वाले हैं. एआई का इस्तेमाल जिस तरीके से भजन बनाने में किया गया है अब और भी गानों में इसका इस्तेमाल जरूर शुरू हो जाएगा.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM