10 लाख बजट, 6 महीने की मेहनत, दो लोगों ने AI की मदद से बना डाली 95 मिनट की फिल्म

Worlds First AI Based Movie: आज AI का दौर है और हर फील्ड में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी पहल सबसे पहले साउथ सिनेमा में हुई है. बेंगलूरू के दो लोगों ने 10 लाख में पहली AI फिल्म बना डाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Worlds First AI Based Movie: 95 की इस फिल्म को बनाया गया है AI से
नई दिल्ली:

Worlds First AI Based Movie: आज AI का दौर है और हर फील्ड में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी पहल सबसे पहले साउथ सिनेमा में हुई है. कन्नड़ सिनेमा में तकनीक और सिनेमा का अनोखा संगम देखने को मिला है. भारत की पहली पूरी तरह से AI से बनी फीचर फिल्म ‘लव यू' रिलीज के लिए तैयार है. बेंगलुरु के एस. नरसिम्हामूर्ति ने पूर्ण रूप से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) से फीचर फिल्म ‘लव यू' बनाई है. यह फिल्म 95 मिनट की है और इसे मात्र 10 लाख रुपये के बजट में तैयार किया गया है. इस प्रोजेक्ट में केवल दो लोग शामिल थे—डायरेक्टर नरसिम्हामूर्ति और ग्राफिक आर्टिस्ट. इसे छह महीने की मेहनत के बाद बनाया गया है. इसे लेकर मेकर्स दुनिया की पहली एआई बेस्ड फिल्म होने का दावा कर रहे हैं.

‘लव यू' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से U/A सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म के हर फ्रेम, गाने, संवाद, किरदारों की एनिमेशन, लिप-सिंक और कैमरा मूवमेंट को पूरी तरह से AI ने तैयार किया है. इसमें 12 गाने भी शामिल हैं, जो AI द्वारा ही बनाए गए हैं. नरसिम्हामूर्ति ने इसे डिजिटल चमत्कार करार दिया है.

यह फिल्म न केवल तकनीकी को लेकर नए प्रयोग का प्रतीक है, बल्कि कम बजट वाली क्षेत्रीय सिनेमा के लिए भी मिसाल है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. यूजर्स इसे सिनेमा और तकनीक के संगम का शानदार उदाहरण बता रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे का जमीन पर कितना असर? | Election Cafe