पहली एक्ट्रेस जिसने जीता विलेन का बेस्ट फिल्म फेयर, पति के साथ मिलकर दी 280 करोड़ की फिल्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की एक खासियत है वो जिस भी फिल्म में रहीं वो हिट हुआ या फ्लॉप लेकिन काजोल ने अपना काम ऐसे किया कि हर बार दर्शकों को इंप्रेस किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
काजोल को इस तस्वीर में पहचान पाए आप ?
Social Media
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो फिल्मी परिवार से आते हैं. फिल्मी खानदान से आते हैं. लेकिन कुछ परिवार वाकई खास होते हैं. ये ऐसे होते हैं जो पीढ़ी दर पीढ़ी हिंदी सिनेमा में अपना योगदान देते हैं और नाम रोशन करते आए हैं. ऐसा ही एक नाम है मशहूर अभिनेत्री काजोल का. काजोल सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए ही नहीं जानी जातीं. बल्कि उनके परिवार का बॉलीवुड से एक गहरा और लंबा रिश्ता रहा है. वो हिंदी सिनेमा की चौथी पीढ़ी की अभिनेत्री हैं जिनकी मां, मौसी, नानी और परनानी सभी फिल्मी दुनिया से जुड़ी रहीं.

मां तनुजा और मौसी नूतन थीं हिट एक्ट्रेस
काजोल की मां तनुजा 60 और 70 के दशक की चर्चित अभिनेत्री रही हैं. उन्होंने हाथी मेरे साथी, ज्वेल थीफ, अनुभव और जीने की राह जैसी कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं. उनका चुलबुला और नैचुरल अंदाज दर्शकों को आज भी याद है. वो बंगाली फिल्मों में भी एक्टिव रहीं. काजोल की मौसी नूतन को तो हिंदी सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में गिना जाता है. बंदिनी, सुजाता, सीमा, मिलन जैसी फिल्मों में उनका अभिनय आज भी क्लासिक माना जाता है. नूतन को कई बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. उन्हें सीरियस, सेंसिटिव और इमोशनल किरदारों को निभाने में महारत हासिल थी.

नानी शोभना समर्थ और परनानी रत्तन बाई ने रखी थी नींव
काजोल की नानी शोभना समर्थ 1940 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री थीं. उन्होंने भारत मिलाप और रामराज्य जैसी धार्मिक फिल्मों में सीता माता का रोल निभाकर खास पहचान बनाई. उनकी खूबसूरती और सौम्यता को दर्शकों ने खूब सराहा. शोभना समर्थ की मां यानी काजोल की परनानी रत्तन बाई भी अपने समय की एक्ट्रेस थीं. उस दौर में जब महिलाओं का फिल्मों में काम करना आम नहीं था. रत्तन बाई ने हिम्मत दिखाकर कैमरे का सामना किया और अपने परिवार के फिल्मी भविष्य की नींव रखी.
 

काजोल का करियर
इस मजबूत विरासत को आगे बढ़ाते हुए काजोल ने भी अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं – जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, फना, माई नेम इज खान और तान्हाजी. अपने नेचुरल अभिनय और गहरे इमोशनल एक्सप्रेशन के लिए उन्हें खूब सराहा गया है. काजोल को उनकी फिल्म गुप्त के लिए फिल्मफेयर मिला था. इस फिल्म में वो नेगेटिव किरदार में थीं. करियर की उपलब्धियों की बात करें तो उन्होंने पति के साथ तान्हाजी फिल्म की थी. इस फिल्म की कलेक्शन 279.50 करोड़ की कलेक्शन की थी.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Khesarilal, चुनावी मैदान में 'स्टार वॉर'! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article