Filmfare Awards 2024: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 में रहा इन फिल्मों का बोलबाला, देखें टैक्निकल कैटेगरी विनर्स की पूरी लिस्ट

69th Filmfare Awards Technical Categories Winners 2024: 69वें फिल्म फेयर अवॉर्ड्स टैक्निकल कैटेगरी अवॉर्ड्स 2024 में सैम बहादुनर ने तीन अवॉर्डस हासिल किए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
69th Filmfare Awards 2024: टैक्निकल अवॉर्ड्स में सैम बहादुर ने जीते 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड
नई दिल्ली:

69th Filmfare Awards Technical Categories Winners 2024: फिल्म फेयर अवॉर्ड्स का इंतजार सेलेब्स और फैंस को हमेशा रहता है. वहीं इस साल 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की चर्चा बीते कुछ दिनों से हो रही है कि कौन कौन सी फिल्म इस खिताब को हासिल करेगी. वहीं शनिवार को गुजरात में एक समारोह के साथ में इस अवॉर्ड शो की शुरुआत हो गई है, जिसमें सैम बहादुर ने बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन सहित तीन टेक्निकल कैटेगरी में जीत हासिल की. शो के होस्ट की जिम्मेदारी अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सेरेमनी में संभााली. वहीं अब सिनेमैटोग्राफी, पटकथा, कॉस्ट्यूम्स और संपादन सहित टैक्निकल कैटेगरी के विनर्स की लिस्ट सामने आ गई है. 

रिपोर्ट के अनुसार, गणेश आचार्य ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में व्हाट झुमका गाने पर अपने काम के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड हासिल किया. वहीं 12वीं फेल ने बेस्ट एडिटिंग की ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि शाहरुख खान के जवान को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) और बेस्ट एक्शन का विनर चुना गया. इसके अलावा एनिमल को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर का सम्मान मिला. इतना ही नहीं बेस्ट साउंड डिज़ाइन का अवॉर्ड एनिमल और सैम बहादुर दोनों को मिला है. 

टैक्निकल विनर्स की सूची यहां देखें:

सैम बहादुर के लिए कुणाल शर्मा और एनिमल के लिए सिंक सिनेमा को बेस्ट साउंड डिज़ाइन, एनिमल के लिए हर्षवर्द्धन रामेश्वर को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, सैम बहादुर के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे को बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन,
जवान के लिए रेड चिलीज वीएफएक्स को बेस्ट वीएफएक्स, 12वीं फेल के लिए जसकुंवर सिंह कोहली और विधु विनोद चोपड़ा को बेस्ट एडिटिंग,  सैम बहादुर के लिए सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, थ्री ऑफ अस के लिए अविनाश अरुण धावरे को बेस्ट छायांकन, व्हाट झुमका के लिए गणेश आचार्य? रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को बेस्ट कोरियोग्राफी ,जवान के लिए स्पाइरो रज़ाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे, यानिक बेन, केचा खम्फाकडी और सुनील रोड्रिग्स को बेस्ट  एक्शन का अवॉर्ड मिला है. वहीं मेन कैटेगरी में पॉपुलर और क्रिटिक्स अवॉर्ड्स की घोषणा आज रात यानी 28 जनवरी को की जाएगी.

Advertisement