महाराष्ट्र टूरिज्म के साथ 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 शानदार रहा. जहां शो के रेड कार्पेट पर सलमान खान, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट, राजकुमार राव और अन्य बॉलीवुड सितारों का जलवा रहा तो वहीं विक्की कौशल, जाहन्वी कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज के परफॉर्मेंस ने चार चांद लगा दिए. हालांकि लाइमलाइट आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी और राजकुमार राव की बधाई दो ने चुरा ली. दरअसल, बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड दोनों ने अपने नाम किया है. वहीं दोनों की फिल्मों ने कई कैटेगरी में अपने नाम किए हैं.
लिस्ट के अनुसार, बेस्ट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को तो बेस्ट क्रिटिक्स फिल्म का अवॉर्ड बधाई दो को मिला है. वहीं लीड रोल में बेस्ट एक्टर राजकुमार राव को बधाई दो के लिए मिला है. जबकि बेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए मिला है.
इसके अलावा बेस्ट क्रिटिक्स एक्टर संजय मिश्रा को वध के लिए मिला है. बेस्ट क्रिटिक्स एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (बधाई दो) और भूल भुलैया 2 के लिए तब्बू को मिला है.
बेस्ट डायरेक्टर गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए संजय लीला भंसाली को और सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर अनिल कपूर को जुग जुग जीयो के लिए मिला है.
बेस्ट एडिटिंग 'एन एक्शन हीरो' के लिए निनाद खानोलकर को दिया गया. बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए शीतल शर्मा को दिया गया है. बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे को दिया गया है.
बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए ब्रह्मास्त्र के लिए बिश्वदीप दीपक चटर्जी को चुना गया है. वहीं बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर के लिए गंगूबाई काठियावाड़ी के संचित बलहारा और अंकित बलहारा को अवॉर्ड मिला है.
बेस्ट कोरियोग्राफी गंगूबाई काठियावाड़ी की ढोलिड़ा के लिए कृति महेश को मिला. जबकि सिनेमेटोग्राफी गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए सुदीप चटर्जी को दिया गया. वहीं बेस्ट एक्शन के लिए विक्रम वेधा के लिए परवेज शेख को चुना गया.
सलमान खान, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट की एयरपोर्ट डायरीज