Filmfare Awards 2022: रणवीर सिंह और कृति सेनन ने जीता बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड 

फिल्म 83 भारत के एतिहासिक 1983 के वर्ल्ड कप मैच और शानदार जीत के इर्द गिर्द कहानी घूमती है. वहीं फिल्म में रणवीर सिंह विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के करिदार में नजर आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Filmfare Awards 2022 जानें किसने जीता कौन सा अवॉर्ड
नई दिल्ली:

मुंबई के जियो वर्ल्ड में 67 वां फिल्मफेयर अवॉर्ड आयोजित किया गया. इस दौरान कई सितारों ने शिरकत की. फिल्मी शाम में कई नामी हस्तियों ने शामिल हो खूब चार चांद लगाए. इस अवॉर्ड फंक्शन में कई कैटेगरी के अवॉर्ड दिए गए. वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रणवीर सिंह ने लिया उन्हें फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' के लीड रोल में बेस्ट एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. वहीं कृति सेनन को फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था. इस खास मौके पर रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ भी मंच साझा किया था. 

बता दें कि कबीर खान की फिल्म 83 भारत के एतिहासिक 1983 के वर्ल्ड कप मैच और शानदार जीत के इर्द गिर्द कहानी घूमती है. वहीं फिल्म में रणवीर सिंह विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के करिदार में नजर आए थे. बात कृति की करें तो यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वे सेरोगेट मदर के किरदार में नजर आईं थीं. बता दें कि यह कृति का पहना बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड है जिसे पाकर वे काफी खुश हैं. 

किसे मिला कौन सा अवॉर्ड
बेस्ट कोरियोग्राफी- विजय सिंह
बेस्ट एक्शन- शेरशाह
बेस्ट एडिटिंग- शेरशाह
बेस्ट वीएफएक्स- सरदार उधम
बैकग्राउंड स्कोर- सरदार उधम
अचीवमेंट अवॉर्ड- सुभाष घई

VIDEO: सोनू सूद ने एयरपोर्ट पर फैन्स के साथ क्लिक कराई सेल्फी

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session | 'आप स्वतंत्रता संग्राम और देशभक्ति गीतों..' खरगे का BJP नेताओं पर निशाना
Topics mentioned in this article