तस्वीर में दिख रहीं कौन हैं ये 3 अभिनेत्रियां, एक समय सिनेमा पर करती थीं राज, आपने पहचाना ?

तस्वीर में दिख रहीं ये तीनों एक्ट्रेस 40 और 50 के दशक में सिनेमा में छाई हुई थीं. इनमें से किसको पहचान पाए आप?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीते जमाने की इन अभिनेत्रियों को क्या आपने पहचाना?
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में कई फिल्में ऐसी भी रही हैं, जो कब आई और कब गई, किसी को नहीं मालूम. ऐसे में सिनेप्रेमियों से कई अच्छी-अच्छी फिल्में मिस हो गईं. इस में एक गुजरे जमाने की फिल्म है 'तस्वीर', जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इस फिल्म में उस शानदार अभिनेत्री को देखा गया था, जो अपनी आखिरी सांस तक सिनेमा से जुड़ी रही थीं. साल 1943 में रिलीज हुई इस फिल्म को नजम नकवी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में तीन एक्ट्रेस ने बखूबी काम किया था, जिसमें एक नाम अभिनेत्री दुर्गा खोटे का भी है. इस तस्वीर में आप दुर्गा खोटे के जवानी के दिनों को देख सकते हैं.

कौन हैं ये तीन अभिनेत्रियां
यह तस्वीर बहुत ही खास नजर आती है, क्योंकि ये तस्वीर साल 1943 में आई फिल्म तस्वीर की है. इस तस्वीर में फिल्म की तीनों अभिनेत्रियां दुर्गा खोटे (सबसे ऊपर) अजूरी (मध्य में) और स्वर्णलता (सबसे नीचे) नजर आ रही हैं. 40 और 50 के दशक में ये तीनों अभिनेत्रियां फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हुआ करती थीं. इस फिल्म को नजम नकवी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की लीड एक्ट्रेस दुर्गा खोटे थीं. फिल्म की अन्य स्टारकास्ट में डेविड अब्राहम और मोतीलाल भी थे. यह फिल्म 5 फरवरी 1943 को रिलीज हुई थी. फिल्म तस्वीर का रनटाइम 1.52 घंटे का था.
 

फिल्म की स्टारकास्ट

तस्वीर एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक डॉक्टर (डेविड अब्राहम) और उसकी पत्नी (दुर्गा खोटे) और खूबसूरत किशोरी (स्वर्णलता) की कहानी है, यह किशोरी उस समय इस जोड़े से मिलती है, जब उसका कुत्ता डॉक्टर का पीछा करता है. बता दें, इस फिल्म की सभी मुख्य स्टार कास्ट आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन इनकी फिल्में और इनकी अदायगी आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है. वहीं, सबसे ज्यादा लोग एक्ट्रेस दुर्गा खोटे से वाकिफ हैं, जिन्होंने अमर ज्योति, मुगल ए आजम और विदाई जैसी फिल्मों में काम किया है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law: 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते' पर Mamata Banerjee का Yogi Adityanath को जवाब