140 करोड़ में बनी फिल्म ने कमाए 40 करोड़, प्रोड्यूसर को हुआ नुकसान लेकिन हीरो कमा गया मोटा पैसा

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन थियेटर्स में तो आ गई लेकिन फिल्म कमाई के मामले में पस्त होती नजर आ रही है. इस फिल्म ने अभी तक महज 40 लाख की कलेक्शन की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Baby John Star Cast Fee: Baby John के स्टार्स ने फिल्म के वसूल की फीस
नई दिल्ली:

Baby John Star Cast Fee: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म बेबी जॉन बीती 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज हो चुकी है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय से अल्लू अर्जुन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 द रूल पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. बेबी जॉन ने पुष्पा 2 के सामने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास ओपनिंग नहीं ली. बता दें बेबी जॉन को शाहरुख खान को उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्म देने वाले साउथ डायरेक्टर एटली ने प्रोड्यूस किया है. वहीं बेबी जॉन को डायरेक्ट कलीश ने किया है. आइए जानते हैं इस फिल्म की कास्ट ने इसके लिए कितनी फीस वसूल की.

वरुण धवन
फिल्म बेबी जॉन में वरुण धवन लीड एक्टर हैं और वह फिल्म में दो रोल सत्या वर्मा और बेबी जॉन में दिख रहे हैं. वरुण ने फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये चार्ज किये है.

कीर्ति सुरेश
हाल ही में शादी रचाने वाली साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश फिल्म में सत्या वर्मा की पत्नी मीरा वर्मा के रोल में हैं और यह उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म हैं जिसके लिए एक्ट्रेस को बतौर फीस 4 करोड़ रुपये मिले हैं.

जैकी श्रॉफ
फिल्म बेबी जॉन में जैकी श्रॉफ विलेन बब्बर शेर का किरदार कर रहे हैं. बेबी जॉन के विलेन को महज 1.5 करोड़ रुपये फीस मिली है.

वामिका गब्बी
खूबसूरत आंखों वाली एक्ट्रेस वामिका फिल्म में बेबी जॉन की बेटी खुशी की टीचर के रोल में दिख रही हैं. इसके लिए एक्ट्रेस को 40 लाख रुपये मिले हैं.

जारा जायना
बेबी जॉन में वरुण धवन की बेटी खुशी का रोल चाइल्ड आर्टिस्ट जारा जायना ने निभाया है. इस रोल के लिए उन्होंने 20 लाख रुपये लिए हैं.

सलमान खान
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का फिल्म बेबी जॉन में धांसू एक्शन कैमियो है इसके लिए भाईजान ने जवान के डायरेक्टर एटली से कोई पैसा नहीं लिया है.

बता दें, फिल्म बेबी जॉन 180 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई है जो कि साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म की 11 दिन में कुल कलेक्शन 40 करोड़ रही है.  




 

Featured Video Of The Day
UP Board Result 2025: Class 10th and 12th Results Date Announced! Official Site, Digilocker के अलावा NDTV पर करें चेक