बॉलीवुड का वो सितारा जो डूबकर चमका, आज करोड़ों में खेल रहा है ये एक्टर कभी फिल्म इंडस्ट्री ने कर दिया था साइड

आज हम जिस स्टार के बारे में बताने जा रहा है उसके करियर की शुरुआत काफी अच्छी रही थी लेकिन पर्सनल लाइफ की एक कड़ी ने करियर को आसमान से जमीन पर पहुंचा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विवेक ओबेरॉय ने खरीदी नई लग्जरी कार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय का नाम उन सितारों में शुमार है जिन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन अपने संघर्ष और कड़ी मेहनत से वे ना सिर्फ वापसी करने में सफल रहे बल्कि एक नई पहचान भी बनाई. फिलहाल वह अपनी लेटेस्ट कार को लेकर सुर्खियों में हैं. खबर है कि विवेक ने 12 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस कलिनन कार खरीदी है. विवेक ओबेरॉय ने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में Company से की थी. इस फिल्म को खूब पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने Saathiya, Masti, और Omkaara जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. उस समय विवेक बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार माने जा रहे थे. 

प्रोफेशनल लाइफ शानदार चल रही थी लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ और मीडिया में छपे विवादों का असर उनके करियर पर पड़ा. उनकी सफलता की राह मुश्किल हो गई. ऐश्वर्या राय से उनके कथित अफेयर को लेकर विवाद और सलमान खान के साथ अनबन ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में विवादों के केंद्र में ला खड़ा किया. इसके बाद कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हुईं और कहा जाता है कि विवेक को बॉलीवुड में ‘बॉयकॉट' का सामना भी करना पड़ा. 

ऐसे हालात में जब कोई भी सितारा टूट जाता विवेक ओबेरॉय ने हार नहीं मानी. फिर बॉलीवुड ऐसी कहानियों से भरा पड़ा है जहां अर्श पर रहने वाले सितारे कब फर्श पर पहुंच गए उन्हें पता ही नहीं चला. लेकिन इस सब के बावजूद विवेक ने हार नहीं मानी और खुद को नए तरीके से एस्टैब्लिश किया. यह नया तरीका बिजनेस था. ताजा मीडिया रिपोर्टों में विवेक ओबेरॉय की नेटवर्थ लगभग 1200 करोड़ रुपये बताई जा रही है जो उन्हें बॉलीवुड के अमीर सितारों की लिस्ट में खड़ा कर देती है. 

Advertisement

बताया जाता है कि विवेक ओबेरॉय के पास कई सफल निवेश और कंपनियां हैं जिनमें उनकी रियल एस्टेट कंपनी कर्मा इन्फ्रास्ट्रक्टर और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी मेगा एंटरटेनमेंट शामिल हैं. उनका सबसे बड़ा निवेश Aqua Arc में बताया जाता है. इसके अलावा वह स्वर्णिम यूनिवर्सिटी के को-फाउंडर भी हैं. 

Advertisement

आज विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड में भले ही पहले जैसे बड़े स्टार न रहे हों लेकिन उनकी मेहनत और विजन ने उन्हें एक सफल कारोबारी बना दिया है. विवेक का करियर यह साबित करता है कि हार के जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में फिर महायुति की सरकार, चुनौतियां हजार! | Devendra Fadnavis | City Centre