84 घाटों और शवों के बीच शूट किया गया है फिल्म बनारस, हिट गाना 'माया गंगे' का हिंदी वर्जन रिलीज, 5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 

फिल्म बनारस इन दिनों खूब सुर्खियां है.  इस फिल्म को बनारस के सभी 84 घाटों और शवों के बीच शूट किया गया है, जो निश्चित रूप से आपके होश उड़ा देगा. फिल्म का हिट गाना 'माया गंगे' का हिंदी वर्जन रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
84 घाटों और शवों के बीच शूट किया गया है फिल्म बनारस
नई दिल्ली:

फिल्म बनारस इन दिनों खूब सुर्खियां है. इस फिल्म के साथ एक जबरदस्त टीम सामने आ रही है जिसमें टैलेंटेड एक्टर से लेकर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर और फिल्म की स्क्रिप्ट तक सभी दमदार है. ऐसे में अब मेकर्स ने दर्शकों के लिए फिल्म का एक जबरदस्त ट्रैक रिलीज किया है, जिसने फिल्म को लेकर उनके उत्साह को और बढ़ा दिया है. यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी और इसके सबसे बेस्ट ट्रैक 'माया गंगे' का हिंदी वर्जन जारी कर दिया गया है. इस गाने का कन्नड़ वर्जन पहले से ही YouTube के टॉप ट्रैक्स पर है और अब इसका हिंदी वर्जन भी धमाल मचाने के लिए तैयार है.

 इस फिल्म को बनारस के सभी 84 घाटों और शवों के बीच शूट किया गया है, जो निश्चित रूप से आपके होश उड़ा देगा. मुंबई में एक ग्रैंड सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान इसे लॉन्च किया गया जहां अभिनेता ज़ैद खान, अभिनेत्री सोनल मोंटेरो, निर्देशक जयतीर्थ, निर्माता तिलकराज बल्लाल, लिरिसिस्ट अराफात मोहम्मद के साथ चीफ गेस्ट मधुर भंडारकर भी मौजूद थे.
इस फिल्म पर बात करते हुए मधुर भंडारकर ने कहा, "तिलक एक अच्छे फ्रेंड हैं और मैं उन्हें, मुझे यहां इंवाइट करने के लिए धन्यवाद करता हूं. गाना शानदार है और मैंने इसे बहुत पहले देखा है और इसे बहुत अच्छी तरह से शूट किया गया है. फिल्म अच्छी लग रही है और मैं इंतजार कर रहा हूं कि तिलक मुझे पूरी फिल्म दिखाए. बनारस को इतनी अच्छी तरह से कैप्चर करने वाली टीम और निर्देशक को मेरी शुभकामनाएं." 

 

 

Featured Video Of The Day
Breaking News: Election Commission का बड़ा एलान, West Bengal, Assam, Kerala समेत 10 राज्यों में SIR!