'फिलहाल' सॉन्ग फेम नुपुर सेनन का 'किवें मुुखड़े' सॉन्ग पर स्टाइलिश अंदाज हुआ वायरल, देखें Video

नुपुर सेनन (Nupur Sanon) ने 'किवे मुखड़े' सॉन्ग पर काफी स्टालिश अंदाज में वीडियो को पोस्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नुपुर सेनन ने पोस्ट किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन (Nupur Sanon) ने अक्षय कुमार संग 'फिलहाल' और 'फिलहाल 2' म्यूजिक वीडियो को जरिए पूरी दुनिया में शोहरत हासिल की है. उनके ये दोनों गाने नए रिकॉर्ड स्थापित कर पाने में कामयाब हुए हैं. नुपुर सेनन को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना भी खूब पसंद है. वो लगातार अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती हैं. फोटोज में फैन्स उनके हर अंदाज को पसंद करते हैं. अब नुपुर सेनन ने फिर से कुछ तस्वीरें और वीडियो को शेयर की हैं, जिसमें वो काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं.

नुपुर सेनन (Nupur Sanon) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर इन तस्वीरें और वीडियो को पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही है. ब्लैक एंड ब्राउन कलर के वेस्टर्न ड्रेस में नूपुर सेनन काफी आकर्षक लग रही हैं. बैकग्राउंडर में किवें मुखड़े सॉन्ग बज रहा है. नुपुर सेनन ने 2 दिन पहले ही इन तस्वीरों को शेयर किया है और इस पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं.

Advertisement

Advertisement

नुपुर सेनन (Nupur Sanon) 'फिलहाल' और 'फिलहाल 2' के बाद अब काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. इंस्टाग्राम पर नूपुर सेनन को 3.7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. नुपुर सेनन ने फिलहाल बॉलीवुड में डेब्यू तो नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि वो जल्द ही डेब्यू करेंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cyber Crime के गुलाम बने युवाओं का खौफनाक सच, कैसे किया जाता था Students और लोगों को Target?