Fighter Review: देशभक्ति से ओत-प्रोत है ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर- पढ़ें मूवी रिव्यू

Fighter Review In Hindi: सिद्धार्थ आनंद निर्देशित और अनिल कपर, दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और करण सिंह ग्रोवर की फिल्म फाइटर रिलीज हो गई है. जानें कैसी है फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Fighter Review In Hindi: जानें कैसी है ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म
नई दिल्ली:

Fighter Review in Hindi: सिद्धार्थ आनंद 25 जनवरी 2023 को शाहरुख खान के साथ पठान लेकर आए थे और उन्होंने किंग खान की तकदीर ही बदलकर रख दी थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने में कामयाब रही और शाहरुख खान की फिल्मी तकदीर को फिर से पटरी पर ला दिया. साल 2024 और दिन वही 25 जनवरी का है. सिद्धार्थ आनंद एक बार फिर देशभक्ति के जज्बे से लबरेज फिल्म फाइटर लेकर आए हैं, जिसमें अनिल कपर, दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और करण सिंह ग्रोवर लीड रोल में हैं. आइए जानते हैं कैसी है फाइटर फिल्म पढ़ते हैं मूवी रिव्यू...

फाइटर की कहानी

फाइटर की कहानी एक आतंकी हमले की है. देश पर आतंकी हमला होता है और इसका बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना की एक कमान को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाती है. पूरी फिल्म इसी मिशन को लेकर है. इस मिशन से जुड़े हैं ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर. इस तरह फाइटर की कहानी में देशभक्ति का जज्बा है और वायु सेना के पायलट्स की लाइफ की भी झलक मिलती है. कुल मिलाकर कहानी एवरेज है, लेकिन फिल्म में नया है तो एरियल एक्शन. कुल मिलाकर औसत कहानी पर एरियल एक्शन का छौंक लगाकर इसे खास बनाने की कोशिश की गई है.

Advertisement

फाइटर का डायरेक्शन

सिद्धार्थ आनंद ने पठान को डायरेक्ट किया था और फाइटर में वह बतौर डायरेक्टर एक पायदान ऊपर आ गए हैं. हालांकि कहानी थोड़ी कमजोर है और फिल्म कई मोर्चों पर खींची हुई लगती है. लेकिन फिल्म में देशभक्ति का जज्बा पिरोना उन्हें बखूबी आता है. फिर दीपिका और ऋतिक फिल्म को मजबूती से थामते हैं. सिद्धार्थ आनंद ने विजुअल्स और एक्शन के जरिये फिल्म को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. इस तरह सिद्धार्थ आनंद ने दर्शकों की नब्ज को समझा है. 

Advertisement

फाइटर में एक्टिंग

फाइटर में एक्टिंग के मोर्चे पर सभी सितारे अच्छे हैं. ऋतिक रोशन ने अपने किरदार को शानदार ढंग से निभाया है और वह जंचते भी हैं. दीपिका पादुकोण भी कमाल की लगती हैं, लेकिन रोमांटिक सीन हमें उनकी पुरानी फिल्मों की याद दिलाते हैं. अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर ने ठीक-ठाक काम किया है. 

Advertisement

फाइटर वर्डिक्ट

फाइटर की कहानी एवरेज है. संगीत मजा नहीं देता है. बैकग्राउंड स्कोर भी बहुत ही औसत है. लेकिन फिल्म में देशभक्ति का जज्बा है, शानदार विजुअल्स हैं और एरियल एक्शन है. इस  तरह ऋतिक-दीपिका के फैन्स और देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों के शौकीनों के लिए फाइटर परफेक्ट वॉच है, हालांकि फाइटर ऐसी फिल्म है जो मासेज के लिए नजर नहीं आती है.

Advertisement

रेटिंग: 2.5/5 स्टार

डायरेक्टर: सिद्धार्थ आनंद 

कलाकार: ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और दीपिका पादुकोण

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal ने किस 'शख्श' के कहने पर किया Ambedkar सम्मान Scholarship का ऐलान