फाइटर की प्रमोशन में बिजी ऋतिक रोशन ने मनाया पर्सनल असिस्टेंट का बर्थडे, लोग बोले - ये बंदा हीरा है

ऋतिक के पिता राकेश रोशन, कोस्टार अनिल कपूर, पूर्व पत्नी सुजैन खान, मां पिंकी रोशन और कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस समेत कई लोगों ने कमेंट कर सुशील को जन्मदिन की बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऋतिक रोशन ने मनाया अपने पर्सनल असिस्टेंट का बर्थडे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने फिल्म 'फाइटर' के प्रमोशन के बिजी शेड्यूल के बीच अपने पर्सनल असिस्टेंट का बर्थडे मनाने के लिए समय निकाला. ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया और इसके साथ एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा. ऋतिक रोशन की 'फाइटर' आज 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वह पिछले कुछ दिनों से फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपने पर्सनल असिस्टेंट सुनील शर्मा का बर्थडे भूल जाएंगे.

एक्टर ने बर्थडे पार्टी का एक वीडियो शेयर किया इसमें वह सुशील को गले लगाते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा है, “उस आदमी को जन्मदिन मुबारक हो जो मेरे पंखों की हवा है! यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि आप मेरी टीम का हिस्सा हैं सुशील. क्या हम हमेशा एक साथ उड़ सकते हैं. जन्मदिन मुबारक हो मेरे फाइटर. लव यू."

ऋतिक के पिता राकेश रोशन, कोस्टार अनिल कपूर, पूर्व पत्नी सुजैन खान, मां पिंकी रोशन और कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस समेत कई लोगों ने कमेंट कर सुशील को जन्मदिन की बधाई दी.

वर्कफ्रंट पर ऋतिक

प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो ऋतिक की फिल्म 'फाइटर' रिलीज हो चुकी है. इसमें दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी लीड रोल में हैं. इससे पहले उन्हें सैफ अली खान के साथ 'विक्रम वेधा' में देखा गया था. उनके पास पाइपलाइन में 'वॉर 2' है. बताया जा रहा है कि इसमें जूनियर एनटीआर विलेन का रोल निभाएंगे. अगर वाकई जूनियर एनटीआर इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनते हैं यह एक बड़ी पैन इंडिया फिल्म साबित हो सकती है.

Featured Video Of The Day
Varanasi Dal Mandi Bulldozer Action: Yogi का 'ऑपरेशन सफाई', 186+ अतिक्रमण पर गरजा पीला पंजा? | UP