80 साल की उम्र में भी बरकरार है अमिताभ बच्चन का जलवा, इस साल रिलीज होगी पांचवीं फिल्म

हिंदी फिल्म जगत में ऐसे गिने चुने ही कलाकार होंगे जिन्होंने सिनेमा में इतनी लंबी पारी खेली होगी. एक ओर जहां यंग एक्टर्स को भी इतना मौका नहीं मिल रहा, वहीं अमिताभ बच्चन की साल 2022 में कुल पांच फिल्में रिलीज आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
80 साल की उम्र में भी कायम है बिग बी का जलवा
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है, इस दिग्गज कलाकार के लिए ऐसा कहा जाना गलत भी नहीं है. 80 साल की उम्र में भी अमिताभ लगातार फिल्में कर रहे हैं, टीवी और विज्ञापनों में भी वो छाए हुए हैं. सोशल मीडिया की बात करें तो यहां भी सीनियर बच्चन यूजर्स के चहेते हैं. हिंदी फिल्म जगत में ऐसे गिने चुने ही कलाकार होंगे जिन्होंने सिनेमा में इतनी लंबी पारी खेली होगी. एक ओर जहां यंग एक्टर्स को भी इतना मौका नहीं मिल रहा, वहीं अमिताभ बच्चन की साल 2022 में कुल पांच फिल्में रिलीज आई हैं.

टीवी हो या फिल्में हर जगह बिग बी का दबदबा

अमिताभ बच्चन 2022 में स्क्रीन पर लगातार मौजूद रहे हैं, शायद दूसरों एक्टर्स की तुलना में काफी अधिक. इस साल अमिताभ बच्चन की 4 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और पांचवीं फिल्म उंचाई 11 नवंबर को रिलीज हो रही है. सभी 5 फिल्मों में उनका किरदार बिल्कुल अलग नजर आता है. फिल्म ‘झुंड' स्पोर्ट्स ड्रामा, तो वहीं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ आई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र' एक काल्पनिक पौराणिक फिल्म थी. वहीं ‘गुडबाय' एक इमोशनल ड्रामा फिल्म थी. फिल्म ‘रनवे 34' एक थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें उन्होंने एएआईबी (एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो) के प्रमुख की भूमिका निभाई थी. अमिताभ बच्चन के बारे में ये सबसे खास बात है कि वह किसी भी रोल में फिट बैठ जाते हैं, चाहे फिल्म ‘पा' में अभिषेक बच्चन के बेटे का रोल हो या फिल्म ‘पीकू' में दीपिका पादुकोण के जिद्दी पिता का किरदार हो.

इन ब्रांड्स का चेहरा हैं बिग बी

अमिताभ अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीज़न की भी मेजबानी कर रहे हैं. इसके अलावा भी बिग बी आरबीआई, पार्कर पेन, गुजरात टूरिज्म, नवरत्न ऑयल, जस्ट डायल, इमामी और कल्याण ज्वैलर्स जैसे कई विज्ञापनों का भी चेहरा रहे हैं. साल 2021 में बच्चन 54.2 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ डफ एंड फेल्प्स सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट में छठे नंबर पर थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी