पहलगाम आतंकी हमले की पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने की निंदा, बोले- हमले से गहरा दुख...

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने इंस्टाग्राम पर पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है. फवाद खान जल्द ही अबीर गुलाल फिल्म में वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहलगाम आतंकी हमले पर फवाद खान की पोस्ट
नई दिल्ली:

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. फवाद खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, 'पहलगाम में हुए इस जघन्य हमले की खबर से गहरा दुख हुआ. हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.' उनकी फिल्म ‘अबीर गुलाल', जिसमें वाणी कपूर, सोनी राजदान और रिद्धि डोगरा भी हैं, 9 मई को वैश्विक रिलीज के लिए तैयार थी, लेकिन अभी इसकी रिलीज पर संकट आ गया है. 

बुधवार को एक बयान में, ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज' (एफडब्ल्यूआईसीई) ने एक बार फिर भारतीय फिल्म और मनोरंजन उद्योग से सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के साथ काम नहीं करने का आह्वान किया.

एफडब्ल्यूआईसीई ने कहा, 'पहले से जारी निर्देशों के बावजूद, हमें हाल ही में हिंदी फिल्म 'अबीर गुलाल' के लिए पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के साथ काम किए जाने के बारे में जानकारी दी गई है. पहलगाम में हुए हालिया हमले के मद्देनजर, एफडब्ल्यूआईसीई एक बार फिर किसी भी भारतीय फिल्म या मनोरंजन प्रोजेक्ट में काम करने वाले सभी पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों का पूर्ण बहिष्कार करने के लिए बाध्य है. इसमें दुनिया में कहीं भी काम करना या प्रस्तुति देना शामिल है.' एफडब्ल्यूआईसीई ने 2019 के पुलवामा हमले का हवाला देते हुए कहा, "यह कायरतापूर्ण हमला धार्मिक समुदाय को निशाना बनाता है. हम अपनी 2019 की नीति को दोहराते हैं.' पांच लाख से अधिक सदस्यों वाले एफडब्ल्यूआईसीई ने चेतावनी दी है कि वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Lieutenant Colonel बने, अब इतने Lakh रुपए मिलेगी Salary! | Javelin | Indian Army