Fathers Day: बेटी की शादी में पापा ने जस्टिन बीबर और नोरा फतेही के गाने पर झूमकर किया ऐसा डांस, लोग बोले- बॉलीवुड वालों इन्हें किसी डांस नंबर में ले लो

वायरल वीडियो में दुल्हन और उसके पिता ने जस्टिन बीबर के बेबी और नोरा फतेही के ओ साकी साकी जैसे गानों पर डांस कर के धमाल मचा दिया है. दोनों ट्रेंड डांसर्स की तरह डांस कर रहे हैं. मेहमान भी ताली बजाते दिख रहे हैं और उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुल्हन के पापा ने बेटी के साथ किया शानदार डांस
नई दिल्ली:

Wedding Dance Video : शादी के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं. शादी में कई रंग देखने को मिलते हैं. खुशी, मस्ती, हंसी और इमोशन और कई बार कुछ फनी चीजें भी होती है. यही वजह है कि इन पलों को फैंस भी काफी एंजॉय करते हैं. आए दिन भारतीय शादियों के मजेदार और दिल को छू लेने वाले वीडियोज वायरल होते रहते हैं.   ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाप-बेटी की जोड़ी डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में दिख रही लड़की दुल्हन है और अपने पापा के साथ डांस कर रही है.

वीडियो में दुल्हन और उसके पिता ने जस्टिन बीबर के बेबी और नोरा फतेही के ओ साकी साकी जैसे गानों पर डांस कर के धमाल मचा दिया है. दोनों ट्रेंड डांसर्स की तरह डांस कर रहे हैं. मेहमान भी ताली बजाते दिख रहे हैं और उनका उत्साह बढ़ा रहे हैं. दोनों पूरी एनर्जी से डांस करते दिख रहे हैं. दुल्हन ने ऑफ-व्हाइट एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना हुआ है, जबकि उसके पिता ने ब्लैक टक्सीडो पहना हुआ है.

इस वीडियो को अनीशा के नाम के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया गया है, जो लॉस एंजिल्स की एक डांसर और ऑर्थोडॉन्टिस्ट है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "@norafatehi वह आपकी जगह लेने आ रहे हैं." 

वीडियो में नजर आ रहा है कि दुल्हन की अपने पिता के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है, क्योंकि दोनों साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. यूजर्स दोनों के डांस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. इस पर काफी सारे कमेंट्स आए हैं, वहीं कमेंट सेक्शन प्यार और दिल के इमोजीस से भर गया है.  

Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' मुहिम पर गोधरा में हिंसा ? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi