Father's Day Quotes: 'मुझ को छांव में रखा और खुद भी वो जलता रहा...' फादर्स डे पर भेजें ऐसी ही खूबसूरत शायरी

Father's Day Quotes: फादर्स डे का दिन पिताओं को समर्पित होता है. इस मौके को खास बनाने के लिए दुनिया भर में लोग अपने-अपने अंदाज में फादर्स डे सेलिब्रेट करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Father's Day Quotes: फादर्स डे पर मशहूर शायरी
नई दिल्ली:

Father's Day Quotes: फादर्स डे का दिन पिताओं को समर्पित होता है. इस मौके को खास बनाने के लिए दुनिया भर में लोग अपने-अपने अंदाज में फादर्स डे सेलिब्रेट करते हैं. फादर्स डे जून के तीसरे रविवार (3rd Sunday of June) को मनाया जाता है और इस पिताओं (Daddy Special Day) को समर्पित यह खास दिन 20 जून यानी की रविवार को मनाया जा रहा है. वैसे तो आप चाहें साल के किसी भी दिन अपने पेरेंट्स को स्पेशल फील करा सकते हैं लेकिन फादर्स डे (Father's Day 2021) खासतौर पर पिताओं को समर्पित है. ऐसे में आप उन्हें गिफ्ट्स देने के साथ-साथ फादर्स डे के मैसेज (Father's Day Messages) भेजना न भूलें. 

हमें पढ़ाओ न रिश्तों की कोई और किताब 
पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियाँ हम ने 
मेराज फ़ैज़ाबादी

ये सोच के माँ बाप की ख़िदमत में लगा हूँ 
इस पेड़ का साया मिरे बच्चों को मिलेगा 
मुनव्वर राना

मुझ को छाँव में रखा और ख़ुद भी वो जलता रहा 
मैं ने देखा इक फ़रिश्ता बाप की परछाईं में 
अज्ञात

अज़ीज़-तर मुझे रखता है वो रग-ए-जाँ से 
ये बात सच है मिरा बाप कम नहीं माँ से 
ताहिर शहीर

बाप ज़ीना है जो ले जाता है ऊँचाई तक 
माँ दुआ है जो सदा साया-फ़गन रहती है 
सरफ़राज़ नवाज़

मुद्दत के बाद ख़्वाब में आया था मेरा बाप 
और उस ने मुझ से इतना कहा ख़ुश रहा करो 
अब्बास ताबिश

Advertisement

सुब्ह सवेरे नंगे पाँव घास पे चलना ऐसा है 
जैसे बाप का पहला बोसा क़ुर्बत जैसे माओं की 
हम्माद नियाज़ी

देर से आने पर वो ख़फ़ा था आख़िर मान गया 
आज मैं अपने बाप से मिलने क़ब्रिस्तान गया 
अफ़ज़ल ख़ान

मैं ने हाथों से बुझाई है दहकती हुई आग 
अपने बच्चे के खिलौने को बचाने के लिए 
शकील जमाली

इन का उठना नहीं है हश्र से कम 
घर की दीवार बाप का साया 
अज्ञात

Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद