पीकू से लेकर उड़ान तक...फादर्स डे पापा के साथ देखें बॉलीवुड की ये 6 फिल्में, आप हो जाएंगे इमोशनल

पिता और बच्चों की बॉन्डिंग पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं. इनमें से कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें हर किसी को अपने पिता के साथ बैठकर देखनी चाहिए. इस फादर्स डे आप इन फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
फादर्स डे पर देखें ये 6 फिल्में
नई दिल्ली:

Father's Day 2023 : इस दुनिया में मां और पिता दोनों का रिश्ता सबसे खास और सबसे अलग होता है. पिता के कंधों की जिम्मेदारियां हमें बहुत कुछ सिखाती हैं. बॉलीवुड ने भी पिता के साथ रिश्तों की कहानियां बुनती कई फिल्में बनाई हैं. 18 जून को फादर्स डे (Father's Day 2023) इस साल मनाया जा रहा है. दरअसल, यह जून महीने के तीसरे संडे को मनाया जाता है. ऐसे में आप अपने पापा के साथ घर पर बैठकर सबसे बेस्ट 6 फिल्मों को देख सकते हैं. देखें पूरी लिस्ट...

पीकू (Piku)

पिता और बेटी के रिश्तें पर बनी फिल्म 'पीकू' आपको जरूर देखनी चाहिए. उम्र बढ़ने के साथ-साथ पिता के साथ बॉन्डिंग को कैसे मजबूत बनाया जा सकता है इसकी कहानी को काफी अच्छे तरह से दिखाया गया है. फिल्म 'पीकू' में एक पिता और बेटी की कहानी है, जिने विचार आपस में बिल्कुल भी नहीं मिलते हैं. इसी को लेकर छोटी-छोटी बात पर नोंक-झोंक चलती रहती है लेकिन एक दिन दोनों एक रोड ट्रिप पर निकलते हैं और एक-दूसरे से उनकी बॉन्डिंग मजबूत हो जाती है.

102 नॉट आउट (102 Not Out)

साल 2018 में आई फिल्म '102 नॉट आउट' में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 102 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया है. फिल्म में ऋषि कपूर उनके बेटे के रोल में हैं. पिता अपने बेटे को उम्मीदें खोने के बाद किस तरह उसे जीना सिखाता है, इस फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म देखने के बाद आप खुद को इमोशनल होने से नहीं रोक पाएंगे. एक बार अपने पापा के साथ इस फिल्म को जरूर देखें.

Advertisement

दंगल (Dangal)

पहलवान महावीर सिंह फोगाट की कहानी दिखाती फिल्म 'दंगल' काफी जबरदस्त फिल्म है. महावीर सिंह फोगाट चाहते थे कि उनका बेटा हो और वो पहलवानी में अपना दमखम दिखाए लेकिन उनके घर चार लड़कियों का जन्म हुआ. इसके बाद उन्हें बेटियों को बेटों जैसा मानते हुए उन्हें पहलवानी सिखाई और उनकी बेटियों ने उनका नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया. फिल्म में आमिर खान, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार हैं.

Advertisement

उड़ान (Udaan)

2010 में एक बच्चे और पिता के रिश्ते की कहानी को लेकर फिल्म 'उड़ान' रिलीज हुई. जिसने भी इस फिल्म को देखी, इमोशनल होने से खुद को रोक नहीं सका.  फिल्म में 16 साल के एक बच्चे की कहानी को दिखाया गया है, जब उसे बोर्डिंग स्कूल से निकाल दिया जाता है तो वह वापस अपने घर आता है. यहां आकर उसे पता चलता है कि उसका एक 6 साल का भाई भी है। पापा खूब शराब पीते हैं, जिसकी वजह से उसका रिश्ता उनसे ठीक नहीं चलता है. फिल्म में दिखाया गया है कि वह लड़का किस तरह अपने पिता के करीब आता है और उनकी आदत को सुधारता है. इस फादर्स डे आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

Advertisement

अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium)

इरफान खान स्टारर फिल्म'अग्रेंजी मीडियम' में उन्होंने एक पिता का किरदार निभाया है. फिल्म में उनका बेटी से काफी मजबूत रिश्ता होता है. बेटी के सपने पूरे करने के लिए एक पिता किस तरह पूरी मेहनत और संघर्ष करता है, इस फिल्म में दिखाया गया है. पिता के साथ एक बार इस फिल्म को जरूर देखें.

Advertisement

जर्सी (Jersey)

पिछले साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'जर्सी' एक साउथ फिल्म की रीमेक है. शाहिद कपूर और मुर्णाल ठाकुर स्टारर इस फिल्म में पिता और बेटे के प्यार की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में बताया गया है कि एक पिता अपने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए क्या-क्या करता है. पापा के साथ एक बार इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए.

करण देओल के संगीत में धर्मेंद्र, सनी देओल और अन्य सेलेब्स

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?