दर्जी बनाना चाहते थे पिता, बेटे ने देखे मुंबई के सपने और बन गया फिल्म इंडस्ट्री का फेमस विलेन, इस लड़के को पहचाना क्या?

फोटो में दिख रहे इस लड़के के पिता उसे सुई, धागे और मशीन के हवाले कर दर्जी बनाना चाहते थे. लेकिन किस्मत के धागे किसी और ही मंजिल से ही जुड़े थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दर्जी बनाना चाहते थे पापा लेकिन एक फैसले ने बदली किस्मत
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में किस्मत चमकना आसान बात नहीं है लेकिन हां अगर किस्मत साथ हो तो कोई भी फर्श से अर्श तक पहुंच सकता है. तस्वीर में दिख रहे इस बच्चे को ही लीजिए. इसकी किस्मत को लेकर पिता ने एक अलग ही फैसला लिया था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. पिता चाहते थे कि वो सुई-धागे का बाजीगर बने लेकिन तकदीर के धागे कहीं और ही जुड़े थे. पापा के सपनों को छोड़ इसने अपनी उड़ान भरी और मायानगरी आ पहुंचा. बॉलीवुड में बतौर विलेन पहचान बनाई और बन गया क्राइम मास्टर गोगो. क्या आपने पहचाना तस्वीर में दाहिनी तरफ दिख रहा ये बच्चा कौन है? ये बच्चा मशहूर बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर है.

खेल खिलाड़ी फिल्म से हुई शुरुआत

शक्ति कपूर 72 साल के हो चुके हैं. साल 1977 में उन्होंने खेल खिलाड़ी नाम की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्मी पर्दे पर शक्ति कपूर से नाम से मशहूर राजा बाबू के नंदू का असली नाम सुनील सुंदरलाल कपूर था. माता पिता ने उनका नाम सुनील सुंदरलाल कपूर रखा था. लेकिन फिल्मों के लिए उन्होंने ये नाम बदल लिया. क्योंकि इस नाम के पहले से ही एक उम्दा सितारा इंडस्ट्री में मौजूद भी था. 

शक्ति कपूर के पिता हमेशा से चाहते थे कि उनका बेटा दर्जी बने, लेकिन शक्ति कपूर एक्टर बनने का सपना देखते गए. उनके पिता को उनका ये प्रोफेशन कतई पसंद नहीं आया. खासतौर से विलेन का किरदार निभाने को लेकर मां भी गुस्सा हुआ करती थीं. उनकी इंसानियत का दुश्मन देख कर मां आधी फिल्म छोड़ कर ही थियेटर से चली गईं और बाद में शक्ति कपूर पर नाराज भी हुईं.

Advertisement

शक्ति कपूर खुद तो फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं ही उनकी बेटी भी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में तीन पत्ती मूवी के जरिए डेब्यू किया था. इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला. हालांकि उन्हें असल पहचान मिली आशिकी 2 से. इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर को बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड भी मिला.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर Congress नेता Vijay Wadettiwar का बयान बदला, BJP ने कसा तंज | Do Dooni Char