कर्ज ले लेकर पिता ने बेटे के लिए बनाई फिल्म, बेमन से किया बॉलीवुड में डेब्यू, 12 साल में 19 फ्लॉप फिल्में, एक हिट ने बदल दी किस्मत

फिरोज खान ने अपने बेटे फरदीन खान को भी फिल्मों में कामयाबी की बुलंदी पर पहुंचाने की खूब कोशिश की. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस तस्वीर में फिरोज खान अपने बेटे फरदीन खान के साथ नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Fardeen Khan Childhood Photo: कर्ज ले लेकर पिता ने बेटे के लिए बनाई फिल्म
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में फिरोज खान का नाम उन एक्टर्स में शामिल हैं जो सबसे स्मार्ट और डैशिंग सितारे माने जाते थे. जो फिल्मी पर्दे पर तो करिश्माई होते ही थे कैमरे के पीछे रह कर भी जादू रचने में माहिर थे. फिरोज खान ने अपने बेटे फरदीन खान को भी फिल्मों में कामयाबी की बुलंदी पर पहुंचाने की खूब कोशिश की. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस तस्वीर में फिरोज खान अपने बेटे फरदीन खान के साथ नजर आ रहे हैं. कद काठी में अपने पिता की तरह ही लंबे चौड़े और इंप्रेसिव दिखने वाले फरदीन खान. उनकी तरह सक्सेस नहीं हासिल कर सके.

बेमन से बने स्टार

फरदीन खान का फिल्मी दुनिया में डेब्यू हुआ था फिल्म प्रेम अगन से. इस मूवी को उनके पिता ने ही बनाया था. फरदीन खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता फिल्मों को भव्य बनाने के लिए लोन लिया करते थे. प्रेम अगन के लिए भी उन्होंने जबरदस्त तैयारी कर रखी थी. फरदीन खान विदेश से पढ़ाई करके लौटे ही थे कि उन्हें प्रेम अगन के जरिए लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो चुकी थी. हालांकि उन्हें बाद में ये अहसास जरूर हुआ कि उन्हें पहले फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े काम देख लेना चाहिए और सीख लेने चाहिए. फिर फिल्मों में आते तो शायद बात अलग होती. लेकिन वो अपने पिता से डरा करते थे. इसलिए उनसे कुछ कह नहीं सके.

Advertisement

दूसरी पारी में किया काम

फरदीन खान ने करीब 12 साल फिल्मों में काम किया. लेकिन एक भी फिल्म से उनकी किस्मत का सितारा नहीं चमक सका. इन 12 सालों में उनकी 19 फिल्में फ्लॉप हुईं. एकमात्र हिट मूवी जो उनके नाम पर दर्ज है वो हे बेबी थी. जिसमें अक्षय कुमार भी एक हीरो थे. लंबे समय तक फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बाद फरदीन खान ने फिर एक्टिंग में वापसी की है. वो हीरामंडी- द डायमंड बाजार में भी दिखाई दिए. इसके अलावा वो कुछ ही समय पहले आई फिल्म खेल खेल में भी नजर आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack News: अस्पताल से घर लौटे सैफ, 5 दिन बाद घर वापसी, सुरक्षा बढ़ी
Topics mentioned in this article