कभी 80 के दशक में ये टूथपेस्ट बेचा करते थे अशोक कुमार, आज कहीं दिखता ये ब्रैंड और ऐसी पैकिंग

सादगी से भरे और अपने से लगने वाले चेहरे, मधुर सा संगीत और साफ सुथरी हिंदी के डायलॉग इन टीवी कमर्शियल को खास बनाते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अशोक कुमार का ये पुराना ऐड देखा कभी
नई दिल्ली:

सत्तर, अस्सी और नब्बे का दशक टीवी की दुनिया का सुनहरा दौर था. क्योंकि ये सिर्फ वो वक्त नहीं था जब टीवी पर आने वाले सीरियल सिर्फ एंटरटेन ही नहीं किया करते थे बल्कि वो परिवार को परिवार से जोड़ते थे. रिश्तों को मजबूत करते थे. फैमिली एक साथ बैठकर वक्त बिता सके इसकी गारंटी हुआ करते थे. सिर्फ टीवी सीरियल ही क्यों सीरियल और फिल्मों के बीच आने वाले कमर्शियल भी फैमिली बॉन्डिंग को मजबूत करते थे. सादगी से भरे और अपने से लगने वाले चेहरे, मधुर सा संगीत और साफ सुथरी हिंदी के डायलॉग इन्हें खास बनाते थे. पापा और बेटी की खूबसूरत बॉन्डिंग दिखाने वाला ऐसे ही एक कमर्शियल की फोटो एक बार फिर वायरल हो रहा है.

पापा बेटी की बॉन्डिंग

इंस्टाग्राम हैंडल rareo nlyfoto ने इस पुराने एड की पिक शेयर की है. इस पिक में गुजरे जमाने के दिग्गज कलाकार अशोक कुमार और एक्ट्रेस अनुराधा पटेल नजर आ रही हैं. ये एक टूथपेस्ट का एड है. जिसका नाम प्रूडेंट था. एड के फोटो में पिता के हाथ में टूथपेस्ट है और दोनों के चेहरों पर मुस्कान है. ये तस्वीर पिता और बेटी की खूबसूरत बॉन्डिंग भी दिखा रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम हैंडल ने कैप्शन लिखा है कि सत्तर, अस्सी और नब्बे के दशक में सिर्फ एक डीडी यानी कि दूरदर्शन ही था जब लोग साथ मिलकर टीवी देख लिया करते थे. और सब में एक अलग अपनापन हुआ करता था. लेकिन अब वक्त के साथ सब बदल रहा है. अब ऐसे पल कम ही नजर आते हैं.

Advertisement

यूजर्स को याद आए दादा मुनी

इस एड में अशोक कुमार की झलक देखकर फैन्स उन्हें याद कर रहे हैं. आपको बता दें कि अशोक कुमार को ही सम्मान के साथ दादा मुनी भी कहा जाता है. एक यूजर ने दादा मुनी लिख कर हाथ जोड़ने वाले इमोजी शेयर किए. एक यूजर ने लिखा कि वो बेस्ट थे. एक यूजर ने लिखा कि उस समय के सीरियल यूनिक हुआ करते थे, अब सिर्फ रोना धोना ही नजर आता है. एक यूजर ने पुरानी कहावत ओल्ड इस गोल्ड लिख कर अपनी राय जाहिर की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी