शादी-ब्याह में झगड़े आम हो गए हैं. कभी-कभी तो लड़के पक्ष वाले छोटी-छोटी बात पर बारात वापस ले जाते हैं. वहीं, बारात में अलग कलेश देखने को मिलता है. इतना ही नहीं कई बार तो दुल्हन भी कह देती है कि उसे दूल्हा पसंद नहीं है, ऐसे में बहुत बड़ी समस्या हो जाती है, लेकिन सगाई से अब जो एक वीडियो आया है, वो हैरान करने वाला है. एक पिता अपनी बेटी को उस वक्त हाथ पकड़कर अपने साथ ले गया, जब वह स्टेज पर अपने होने वाले दूल्हे के साथ रिंग एक्सचेंज कर रही थी. वहीं, दूल्हा भी चुप नहीं रहा और उसने अपने ससुर जी को फिल्मी स्टाइल में नाच-गाना कर मनाने की कोशिश की.
दूल्हे ने ससुरजी को कैसे मनाया?
वीडियो में देख सकते हैं कि काले रंग की शेरवानी पहने दूल्हा स्टेज पर अपनी होने वाली दुल्हन को एंगेजमेंट रिंग पहना ही रहा था कि इतने लड़की के पिता आए और ब्लू रंग के लहंगे में खड़ी अपनी बेटी का हाथ पकड़कर ले गए. वहीं, लड़का और लड़की दोनों ही हक्का-बक्का रह गए आखिर उनके साथ यह क्या हुआ. पिता स्टेज से अपनी बेटी को ले ही जा रहा था कि लड़के ने 'हीरो नंबर 1' गोविंदा की ब्लॉकबस्टर फिल्म दूल्हे राजा का सॉन्ग 'सुनो ससुर जी' गाकर अपने होने वाले ससुरजी को मनाने की कोशिश की और आखिर में लड़की के पिता मान गए और फिर अपनी बेटी का हाथ लड़के के हाथ में दें उन्हें खूब आशीर्वाद दिया. अब इस वीडियो पर लोगों के क्या रिएक्शन हैं, यह भी जान लेते हैं.
लोगों को भी लगा झटका
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'अच्छा हुआ डीजे वाले बाबू ने माहौल को देखते हुए सही टाइम पर सही गाना बजा दिया'. दूसरा यूजर लिखता है, 'मुझे तो दुल्हन का डांस बहुत मस्त लगा है'. तीसरा यूजर लिखता है, 'मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि यह रिश्ता डीजे वाले की वजह से टूटने से बच गया'. एक ने लिखा है, 'ससुर जी रॉक्ड दूल्हा शॉक्ड'. एक और ने लिखा है, 'क्या कमबैक मारा है'. रिंग सेरेमनी से वायरल इस वीडियो पर 3 लाख 28 हजार 473 लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर लोग कपल को सगाई की बधाई दे रहे हैं.