Fateh Box Office Collection: चार दिन में पस्त फतेह, मेकर्स फ्री में बांट रहे टिकट तब भी नहीं हो रही कमाई

Fateh Box Office Collection: चार दिन में पस्त हुआ फतेह. 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म की कमाई सुनकर रह जाएंगे हैरान.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Fateh बॉक्स ऑफिस पर ढेर
नई दिल्ली:

सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म फतेह ने पिछले शुक्रवार, 10 जनवरी धीमी ओपनिंग ली. इसके बाद  फिल्म ने अपने पहले सोमवार यानी चौथे दिन को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट देखी. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक सोनू सूद के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म रिलीज के चौथे दिन केवल 85 लाख रुपये कमा पाई. इससे पहले एक्शन ड्रामा ने अपने पहले तीन दिनों में लगभग 6.75 करोड़ रुपये जमा किए थे. फतेह को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिले. कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 2.4 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.1 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाए.

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथे दिन इसने केवल 85 लाख रुपये की कमाई की. अब तक फतेह का कुल कलेक्शन 7.6 करोड़ रुपये हो गया है इसका सीधा मुकाबला राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर से है, जो उसी दिन सिनेमाघरों में आई थी.

गेम चेंजर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 96.11 करोड़ रुपये कमाए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फतेह 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. ओपनिंग डे पर टिकट की कीमतें घटाकर 99 रुपये कर दिए जाने और रविवार को एक खरीदो एक मुफ्त पाओ (BOGO) ऑफर से भी फिल्म को कोई फायदा नहीं हुआ. इंस्टाग्राम पर इसकी अनाउंसमेंट करते हुए जी स्टूडियोज ने एक पोस्टर शेयर किया और लिखा, "समय आ गया है, आपके लिए पावर-पैक ऑफर का! एक टिकट बुक करें और दूसरी मुफ्त पाएं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Work Hours: बेहतर वर्क लाइफ़ बैलेंस से बेहतर होगी उत्पादकता | Work Life | NDTV Xplainer