Fast X VS The Kerala Story BO Collection: बुधवार को 'द केरल स्टोरी' को पीछे छोड़ फास्ट एक्स ने की कमाई, जानें क्या रहा आंकड़ा

Fast X VS The Kerala Story Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर द केरल स्टोरी और हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वहीं दोनों के बीच हर दिन कमाई का फासला देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Fast X VS The Kerala Story Box Office Collection: दोनों फिल्मों ने इतनी की कमाई
नई दिल्ली:

Fast X VS The Kerala Story Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर बीते दिनों कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं. लेकिन दो ही फिल्में ऐसी हैं, जो कि बॉक्स ऑफिस पर ताबडतोड़ कमाई कर रही है. इन फिल्मों के नाम द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स है. दरअसल, जहां केरल स्टोरी ने 19 दिनों में 200 करोड़ की कमाई कर ली है तो वहीं फास्ट एक्स ने केवल 4 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं हर दिन दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फास्ट एक्स ने 4.35 करोड़ की कमाई करते हुए द केरल स्टोरी को पीछे छोड़ा है. जबकि विवादित फिल्म कही जा रही द केरल स्टोरी ने 3.20 करोड़ की कमाई बुधवार को की है. वहीं फास्ट एक्स की बुधवार की कमाई के बाद कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.20 करोड़ हो गया है. जबकि द केरल स्टोरी 210.17 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. 

गौरतलब है कि "फास्ट एक्स" भारत में बीते हफ्ते रिलीज हुई है और फिल्म को अब तक सात दिन हुए हैं. जबकि रिलीज के बाद से ही विवादों में रही द केरल स्टोरी को रिलीज हुए 20 दिन बीत चुके हैं. हालांकि फिल्म अब भी करोड़ों की कमाई करती हुई नजर आ रही है. इसके चलते द केरल स्टोरी साल 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पठान के बाद दूसरी फिल्म बन गई है.

Advertisement

Couple Spotting: एयरपोर्ट पर दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Featured Video Of The Day
India China Border: LAC पर Arunachal CM Khandu का करारा जवाब, चीन को लगेगी मिर्ची