साउथ के बाद अब इस हॉलीवुड फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर सूनामी, 10 दिन में कलेक्शन 100 करोड़ के पार

बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो रही हैं, लेकिन साउथ की फिल्मों ने पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है. इस बीच हॉलीवुड फिल्म फास्ट एक्स ने भी 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'फास्ट एक्स' बॉक्स ऑफिस पर जमकर मचा रही धूम
नई दिल्ली:

फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की दसवीं फिल्म फास्ट एक्स भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचा रही है. फास्ट एक्स आधिकारिक तौर पर भारत में प्रतिष्ठित 100 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली 2023 की पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. विन डीजल-स्टारर फास्ट एक्स ने 19 मई को रिलीज होने के बाद से 10 दिनों में 105 करोड़ रुपये की कमाई की. इस एक्शन फिल्म ने दुनिया भर में 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसमें घरेलू स्तर पर (उत्तरी अमेरिका) 10.8 करोड़ डॉलर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 39.9 करोड़ डॉलर से ज्यादा शामिल हैं.

'फास्ट एक्स' की शुरुआत भरपूर एक्शन, झकझोर देने वाली कारों, विस्फोटकों और पारिवारिक भावनाओं के साथ हुई. फास्ट एंड फ्यूरियस सागा के सभी प्रसिद्ध पात्र इस रोमांचकारी यात्रा की अंतिम दौड़ के लिए एक साथ जमा हुए. विन डीजल के रोमांचकारी एक्शन सीन को कभी नहीं भूलेंगे, जो मोटर रेसिंग शैली में खलनायकों की सेना को रोकने के लिए संघर्ष करते हैं. इस फिल्म में जबरदस्त रोमांच है और एक्शन की भरमार है.

फास्ट एक्स में लीड रोल में विन डीजल, जैसन मोमोआ, लुईस लेट्रियर, मिशेल रॉडरिगज, टाइरीज गिबसन, जॉन सीना, नैटली इमैनुअल, हेलन मिरेन, ब्री लारसन और जेसन स्टेथम हैं. फिल्म को  लुईस लेट्रियर ने डायरेक्ट किया है. 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...