फरहान अख्तर ने सुनाया मजेदार किस्सा, गोवा ट्रिप में गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप, अकेले लौटना पड़ा था मुंबई

फरहान अख्तर ने हाल में अपने बैनर तले आ रही फिल्म मडगांव एक्सप्रेस की प्रमोशन के दौरान ये किस्सा सुनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फरहान अख्तर ने बताया गोवा से जुड़ा मजेदार किस्सा
नई दिल्ली:

एक्टर कुणाल खेमू ने 'मडगांव एक्सप्रेस' के साथ बतौर डायरेक्टर अपनी शुरुआत की है. इस फिल्म में प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा लीड रोल में हैं. फिल्म को प्रोड्यूस एक्सेल प्रोडक्शंस ने किया है जिसके को-ओनर फरहान अख्तर हैं. हाल ही में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की जोड़ी ने IndiaToday.in के साथ बैठकर अपनी फिल्म, अपने अलग अलग पैशन और अपनी पागल कर देने वाली ट्रिप्स के एक्सपीरियंस पर बात की.

यह देखते हुए कि फिल्म गोवा ट्रिप पर बेस्ड है उनसे उनकी क्रेजी ट्रिप्स के बारे में पूछा गया. फरहान अख्तर ने एक्सेप्ट किया कि उनके पास अपनी ट्रिप्स की कई 'क्रेजी मेमोरीज' हैं. उन्होंने एक मजेदार याद शेयर भी की. उन्होंने बताया, "सबसे भयानक एक्सपीरियंस गोवा की मेरी एक ट्रिप के दौरान था. उस समय मैं जिस लड़की को डेट कर रहा था उसने गोवा में मेरे साथ ब्रेकअप कर लिया." फरहान ने कहा उन्होंने 'दिल' में सैफ अली खान के पूरे गोवा ट्रिप को बेस बनाया और 'चाहता है' को अपने एक्सपीरियंस पर.

हंसते हुए फरहान ने आगे कहा, "मेरा ब्रेकअप हो गया और मैं खुद गाड़ी चलाकर वापस चला गया तो यह मेरे जीवन की अब तक की सबसे अकेली ड्राइव थी. जब आप किसी के साथ जा रहे होते हैं तो आप बहुत अच्छा महसूस करते हैं. दूसरी ओर कुणाल खेमू ने शेयर किया कि कैसे उनकी पहली गोवा ट्रिप असल में मडगांव एक्सप्रेस पर थी जब उन्होंने अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ ट्रिप की थी. 

उन्होंने बताया कि कैसे उनके ग्रुप के पास उनके टीचर्स की प्लानिंग से 'अलग प्लानिंग' थी. झूठ बोलने के बावजूद उन्होंने अपने टाइम को इंजॉय किया. इसके अलावा क्योंकि वह दोस्तों के साथ और शूटिंग के लिए उन बीच पर गए हैं इसलिए उसने वहां हमेशा बहुत अच्छा समय बिताया है.

जहां तक उनकी 'ट्रिप गॉन रॉन्ग मोमेंट' का सवाल है कुणाल ने बताया, "ऐसा कुछ भी गलत नहीं हुआ है. ज्यादातर ट्रिप्स कभी भी प्लानिंग के मुताबिक नहीं होती हैं. ऊपर नीचे होता रहता है. लेकिन शुक्र है कि मैं कभी भी जेल नहीं गया." ये किरदार फिल्म में जेल तक पहुंच जाते हैं." बता दें कि 'मडगांव एक्सप्रेस' जिसमें नोरा फतेही, छाया कदम और उपेंद्र लिमये भी हैं 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने