आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, प्रीति जिंटा, डिंपल कपाड़िया और सोनाली कुलकर्णी स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दिल चाहता है फरहान अख्तर ने लिखी और डायरेक्ट की थी. यह एक हिट फिल्म है, जो साल 2001 में रिलीज हुई थी. हालिया वेव्स समिट 2025 में फरहान अख्तर ने अपनी पहली फिल्म में दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया को लेकर मजेदार खुलासा किया. फरहान इस बात को लेकर कंफ्यूज थे कि वह डिंपल को शूटिंग सेट पर क्या कहकर बुलाएं. एक्टर हर दिन इसी समस्या से जूझ रहे थे और एक दिन डिंपल ने उनसे पूछ ही लिया कि वह उनके साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं.
फरहान अख्तर की कंफ्यूजन
फरहान ने वेव्स 2025 में बताया, मैं बहुत कंफ्यूज था कि डिंपल कपाड़िया को सेट पर क्या कहकर बुलाऊं, अगर मैं उन्हें डिंपल आंटी कहूंगा तो वह बुरा मान जाएंगी, अगर मैं उन्हें केवल डिंपल कहूंगा तो उन्हें लगेगा की मैं सीनियर एक्ट्रेस से नाम लेकर कैसे बात कर सकता हूं, इसलिए सेट पर मैं उन्हें हां जी, जी जी, ओके जी, मैम कहकर बुलाने लगा, उन्होंने मेरी इस हरकत को नोट किया और एक दिन मुझे पूछ ही लिया कि वह उन्हें हां जी, जी जी करके क्यों बुला रहे हैं'.
डिंपल कपाड़िया बोलीं- फिल्म छोड़ दूंगी
फरहान ने आगे बताया, वो मेरे पास आईं मुझसे कहा कि तुम मझे डिंपल बोल सकते हो, अगर तुमने मुझे डिंपल आंटी कहा तो मैं तुम्हारी यह फिल्म छोड़ दूंगी, इसके बाद से मैं उन्हें सेट पर उनके नाम से बुलाने लगा'. बता दें, डिंपल कपाड़िया और फरहान अख्तर की उम्र में 16 साल का फासला है. फिल्म की बात करें तो दिल चाहता है तीन दोस्तों की कहानी है, जो अपनी-अपनी लाइफ में सेटल होने के बाद अलग-अलग हो जाते हैं, लेकिन उनके बीच की दोस्ती कभी खत्म नहीं होती है. फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था और लोग आज भी इस फिल्म के फैन हैं.