बॉलीवुड के जाने माने एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर दोनों 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे, शादी के दो दिन पहले से घर में शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं. 17 फरवरी को हल्दी मेंहदी सेरेमनी हुई थी. जिसमें शिबानी दांडेकर की बहनें और खास दोस्त जैसे रिया चक्रवर्ती, अमृता अरोड़ा समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे. इस सेरेमनी में जमकर डांस हुआ वहीं उस फंक्शन की एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जहां होने वाली दुल्हनिया रणवीर सिंह के गाने पर डांस कर रही हैं.
दुल्हनिया ने किया जमकर ड़ांस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हल्दी और मेंहदी के फंक्शन में शिबानी जमकर डांस कर रही हैं. शिबानी रणवीर सिंह और सारा अली खान के नए गाने आंख मारे पर स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. फिलहाल तो बता दें कि फैंस को उनका ये कूल अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
कौन हैं शिबानी
बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत हैं शिबानी. उनके बारे में बताएं तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी एंकर अमेरिकन चैनल से की थी. इसके अलावा शिवानी आईपीएल के एक सीजन को भी होस्ट कर चुकी हैं. वे खतरों के खिलाड़ी और कई शोज़ में हिस्सा भी ले चुकी हैं. इसके अलावा मॉडलिंग भी करती हैं. सोशल मीडिया पर शिवानी को करोड़ों लोग फॉलो करते हैं.