जब तीन हजार चीनी सैनिकों पर भारी पड़े थे 120 भारतीय सैनिक, मेजर शैतान सिंह के रोल में दिखेगा ये एक्टर, फर्स्ट लुक बढ़ा देगा देशभक्ति

18 नवंबर, 1962 को लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों पर चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों ने 3,000 से अधिक चीनी सैनिकों का सामना किया. देश के वीर आखिरी दम तक साहस के साथ डटे रहे और देश की रक्षा की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेजर शैतान सिंह के रोल में दिखेगा ये एक्टर, फर्स्ट लुक बढ़ा देगा देशभक्ति
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए अभिनेता फरहान अख्तर की आगामी फिल्म '120 बहादुर' का पोस्टर आउट हो चुका है. रेजांग ला लड़ाई की 62वीं वर्षगांठ पर अभिनेता ने पोस्टर शेयर कर 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा "1962 को 62 साल हो चुके हैं. आज हम रेजांग ला के वीरों के अद्वितीय साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं. 120 बहादुर, मेजर शैतान सिंह और उनके जवानों की वीरता और अदम्य साहस को श्रद्धांजलि है. ये 120 बहादुर कई बाधाओं के बावजूद अपनी जमीन पर डटे रहे, उनकी कहानी समय के साथ गूंजती है और हमें स्वतंत्रता की कीमत और एकता के ताकत की याद दिलाती है."

अभिनेता ने अहीर समुदाय का उल्लेख करते हुए आगे कहा "अहीर समुदाय को विशेष सलाम, जिनके बेटों ने हमारे देश की रक्षा में बेजोड़ बहादुरी दिखाई". 1962 के भारत-चीन युद्ध के इस महत्वपूर्ण अध्याय के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 120 बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि. अभिनेता ने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें वह बंदूक थामे हैं और उनके मुंह पर खून लगा हुआ है. पोस्टर में लिखा है "वह तीन हजार थे और हम?"

Advertisement

अभिनेता ने बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में साल 2025 में रिलीज के लिए तैयार है. हैशटैग के साथ उन्होंने आगे लिखा रेजलांग युद्ध, रेजांगला की लड़ाई, रेजांगला शहीद दिवस, 120 बहादुर, भारत के नायक, साहस और बलिदान की याद, अहीर समुदाय. 18 नवंबर, 1962 को लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों पर चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों ने 3,000 से अधिक चीनी सैनिकों का सामना किया. देश के वीर आखिरी दम तक साहस के साथ डटे रहे और देश की रक्षा की.

Advertisement

बहादुरों के साहस और दृढ़ संकल्प ने रेजांग ला को भारतीय सैन्य के इतिहास में बलिदान और वीरता का एक स्थायी प्रतीक बना दिया. एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो द्वारा निर्मित '120 बहादुर' फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रजनीश रजी घई ने किया है, जिसका निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी ने किया है. इस बीच फरहान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह तूफान, रॉक ऑन, जैसी फिल्मों में एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: Hamas के जारी किए 3 Videos ने क्यों मचाया हड़कंप | Gaza Hostage Crisis | NDTV India