फराह खान ने इंग्लिश मीडियम स्कूल में करवाया कुक दिलीप के बच्चों का एडमिशन, एक को करवाया स्पेशल कोर्स ताकि...

टीवी एक्टर शालीन भनोट के घर पर शूट हुए एक एपिसोड के दौरान फराह ने शालीन की मां सुनीता भनोट को अपने फैसले के बारे में बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फराह खान के कुक दिलीप के बच्चों की बना दी जिंदगी
Social Media
नई दिल्ली:

फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने एक बार फिर दिल जीत लिया है, किसी फिल्म या डांस मूव से नहीं बल्कि अपनी दरियादिली से. अपने कुकिंग व्लॉग के एक हिस्से में फराह ने बताया कि कैसे वह लंबे समय से अपने साथ काम कर रहे कुक दिलीप के बच्चों की एजुकेशन सपोर्ट कर रही हैं ताकि उन्हें एक उज्जवल और अच्छा भविष्य मिल सके.

फराह ने उठाया दिलीप के बच्चों की पढ़ाई का खर्च

हाल ही में टीवी एक्टर शालीन भनोट के घर पर शूट हुए एक एपिसोड के दौरान फराह ने शालीन की मां सुनीता भनोट को अपने फैसले के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "क्योंकि अभी हमारा शो चल रहा है इनके बच्चों को इंग्लिश मीडियम में डाल दिया है और एक बच्चे को कलिनरी स्कूल से डिप्लोमा कराया है ताकि घर में ना काम करें, कोई अच्छा रेस्टोरेंट, या बड़े होटल में काम करें."

फराह ने की दिलीप की तारीफ

फराह ने दिलीप की डेडिकेशन की तारीफ करते हुए कहा, "दिलीप ने इतने लोगों को खाना खिलाया है. उसे उसके कर्म का फल जरूर मिलेगा." बता दें कि दिलीप फराह खान के साथ इस कुकिंग सीरीज के जरिए फैन्स का पसंदीदा बन गया है जो अपने कुकिंग स्किल और फराह के साथ मजेदार बातचीत दोनों के लिए जाना जाता है.

दिलीप ने बिहार में बनवाया तीन मंजिला घर

दिलीप का अपने गृहनगर दरभंगा, बिहार में एक तीन मंजिला बंगला है. फराह खान के एक पुराने यूट्यूब व्लॉग में दिलीप को अपनी किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए बिहार जाते हुए देखा गया था. व्लॉग में उन्होंने बताया कि वह वहां एक घर बनवा रहे हैं. बाहरा का काम पूरा हो चुका है लेकिन अंदर का बहुत सारा काम अभी बाकी है.

बाद में व्लॉग में दिलीप ने अपने घर का एक छोटा सा टूर करवाया था जिसमें उन्होंने अपना कमरा, पूजा का कमरा, बच्चों का कमरा और छत दिखाई. उनके शानदार तीन मंजिला घर में 6 बेडरूम हैं. मजाक में दिलीप ने कहा, "मुझे अभी एक स्विमिंग पूल बनाना है, इसलिए कृपया सब्सक्राइब करें!" इस जोड़ी के किचन शो में काजोल, रवीना टंडन, सोनाली बेंद्रे, मलाइका अरोड़ा, विजय वर्मा और अदिति राव हैदरी जैसे सितारे शामिल हो चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: Ex Agent Lucky Bisht ने NDTV पर खोले दिल्ली धमाके के कई राज़! | Spy | Munish Devgan